वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
वाहनों की बैटरी चोरी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार
एटा में थाना कोतवाली नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर क्षेत्र के जलकल कम्पाउंड से दो वाहनों की बैटरियां चोरी करने वाले तीन युवकों को आम नागरिकों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। घटना 19 सितंबर 2025 की है, जब वादी कमलेश कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी नगला भोजी, जो कि नगर पालिका परिषद एटा में वाहन प्रभारी हैं, ने थाना कोतवाली नगर में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कचहरी चौराहा स्थित जलकल कम्पाउंड में नीलामी के लिए खड़े दो वाहनों की बैटरी किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी। स्थानीय लोगों ने संदिग्धों को बैटरी ले जाते देखा और तुरंत सूचना दी।
वादी व अन्य लोगों ने मिलकर संदिग्ध युवकों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने बैटरी चोरी करने की बात स्वीकार की। इस सूचना के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 487/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार है: 1. विष्णू पुत्र राम किशोर, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी कुम्हारो वाली गली, भगीपुर, थाना कोतवाली नगर एटा 2. सौरभ पुत्र रामजीलाल, उम्र करीब 18 वर्ष, निवासी जाटवपुरा, बाल्मीकि मंदिर चौक, थाना कोतवाली नगर एटा 3. अर्जुन पुत्र विजय, उम्र करीब 20 वर्ष, निवासी प्रेम नगर चौराहा, झुग्गी बस्ती, थाना कोतवाली नगर एटा पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।





