सील तोड़कर दोबारा खोला गया फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक, मरीजों की जान से खिलवाड़
मैनपुरी में स्वास्थ्य व्यवस्था की उड़ती धज्जियां!
सील तोड़कर दोबारा खोला गया फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक, मरीजों की जान से खिलवाड़
मैनपुरी/करहल। जिले के करहल थाना क्षेत्र स्थित किरथुआ तिराहे पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और फर्जी डॉक्टरों की हिम्मत का शर्मनाक उदाहरण सामने आया है। प्रशासन द्वारा पहले से सील किए गए एक **अवैध क्लीनिक** को **फर्जी डॉक्टर** ने फिर से खोल लिया और बिना किसी लाइसेंस या योग्यता के मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार, उक्त झोलाछाप डॉक्टर पर पहले भी **गैरकानूनी चिकित्सकीय गतिविधियों** के चलते कार्रवाई की गई थी, जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर उसका क्लीनिक सील कर दिया गया था।
लेकिन नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए डॉक्टर ने **सील तोड़कर क्लीनिक दोबारा शुरू कर दिया*, और **निर्भीक होकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने में जुट गया*। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह फर्जी डॉक्टर लंबे समय से इस क्षेत्र में सक्रिय है और इसके खिलाफ कई शिकायतें भी की गई थीं। बावजूद इसके, **स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई** के चलते वह बार-बार बच निकलता रहा। सीएमओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, **क्लीनिक को दोबारा सील करने का आदेश दे दिया गया है**, और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। * आखिर ऐसे फर्जी डॉक्टर बार-बार कैसे सक्रिय हो जाते हैं?
क्या स्वास्थ्य विभाग की निगरानी प्रणाली इतनी कमजोर है? * मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई कब होगी? स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि **किसी भी अप्रशिक्षित और बिना रजिस्ट्रेशन वाले चिकित्सक से इलाज न कराएं**, और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।





