बिना हेलमेट पेट्रोल भरानें वालों पर कार्यवाही

Sep 2, 2025 - 21:18
 0  5
बिना हेलमेट पेट्रोल भरानें वालों पर कार्यवाही

बिना हेलमेट पेट्रोल भरानें वालों पर कार्यवाही

कायमगंज/फर्रुखाबाद। ”नो हेलमेट, नो पेट्रोल” के आदेश का अनुपालन कराने के लिए ”सरकार” ने पुन: सख्ती शुरू कर दी है। 30 सितंबर तक अभियान चलाकर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति चालकों को जागरूक करेंगे। व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए पंप स्वामियों से भी सहयोग की अपील की गई है। आदेश का पालन करानें के लिए अधिकारी सड़क पर निकले और बिना हेलमेट पेट्रोल लेनें आनें वाले बाइक सबारों के चालान किये।

 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) प्रवर्तन सुभाष चन्द्र राजपूत, यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अनिल कुमार यादव, पूर्ति विभाग के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार आदि के साथ पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी की| जिसमे बिना हेलमेट पेट्रोल लेनें आये बाइक सबारों पर चालान की कार्यवाही की गयी| कुल 28 चालान कर 85 हजार का जुर्माना लगाया गया|