राष्ट्रीय अमेरिकन फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26

Aug 30, 2025 - 20:20
 0  3
राष्ट्रीय अमेरिकन फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26

राष्ट्रीय अमेरिकन फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26

के. ए. कॉलेज कासगंज के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश टीम सेमीफ़ाइनल में

कासगंज। राष्ट्रीय अमेरिकन फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 में के. ए. (पी. जी.) कॉलेज, कासगंज के खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। गौरतलब है कि महिला एवं पुरुष दोनों ही टीमों में अधिकांश खिलाड़ी कासगंज से हैं, जिसने जिले का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 30 और 31 अगस्त 2025 को तेलंगाना के हैदराबाद स्थित जिमखाना फ़ुटबॉल ग्राउंड में आयोजित की जा रही है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 20 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। महिला टीम का प्रदर्शन 1. उत्तर प्रदेश की गर्ल्स अमेरिकन फ़ुटबॉल टीम ने पहले मुकाबले में तेलंगाना को 24-0 से पराजित किया।

 2. इसके बाद आंध्र प्रदेश की टीम को दमदार खेल दिखाते हुए 42-0 से हराया। पुरुष टीम का प्रदर्शन 1. उत्तर प्रदेश की बॉयज़ अमेरिकन फ़ुटबॉल टीम ने महाराष्ट्र को 30-0 से मात दी। 2. इसके बाद हरियाणा को 32-6 से पराजित किया। 3. तीसरे मैच में बिहार को 40-16 से हराकर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई। इस प्रकार उत्तर प्रदेश की महिला एवं पुरुष दोनों ही टीमें शानदार प्रदर्शन के बल पर सेमीफ़ाइनल में पहुंची हैं। नेतृत्व और रणनीति टीम प्रशिक्षक प्रक्ष सिंह जादौन, टीम मैनेजर सुनील गौतम पहलवान, महिला टीम कप्तान मीनू धनगर तथा पुरुष टीम कप्तान मुनेंद्र रोनी की रणनीति और खेल नीति निर्णायक रूप से सफल रही। संघ के पदाधिकारियों की प्रतिक्रियाएँ उत्तर प्रदेश अमेरिकन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री रजत दीक्षित ने टीम की सफलता पर बधाई देते हुए कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने अनुशासन, लगन और टीम भावना के साथ खेल का प्रदर्शन किया है।

यह जीत उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि सेमीफ़ाइनल में भी वे इसी उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन करेंगे।” वहीं संघ के सचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने कहा, “उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि हम सभी के लिए गर्व का विषय है। खिलाड़ियों ने राज्य का नाम रोशन किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि हमारी टीमें फ़ाइनल तक पहुंचकर खिताब अपने नाम करेंगी। संघ हमेशा खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा।” इसके अतिरिक्त, उत्तर प्रदेश अमेरिकन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष रजत दीक्षित, सचिव डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, कासगंज जिला अमेरिकन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष यश राजपूत (राजा भैया), एस.बी.डी. पब्लिक स्कूल, रामपुर मोहनपुरा तथा प्राचार्य विनोद गुप्ता ने भी दोनों टीमों को सेमीफ़ाइनल के लिए शुभकामनाएँ दीं। पुरुष टीम के खिलाड़ी मोहितांश, सनी यादव, अनुराग, सुभाष, सौरभ, मुनेन्द्र रोनी, हेमंत यादव, अमन यादव, अमित पुंडीर, मोहित, अमन यादव, दिव्यांशु।

महिला टीम की खिलाड़ी मीनू धनगर, ज्योति यादव, करिश्मा कुमारी, सुधा, राखी, छाया, सोनी, माला, सृष्टि पुंडीर, अन्नू, राधा, अर्चना शर्मा। खिलाड़ियों को मिलेगा अवसर इस प्रतियोगिता से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया जाएगा। डॉ. प्रवीण कुमार सिंह जादौन सचिव, उत्तर प्रदेश अमेरिकन फ़ुटबॉल संघ