नगला कुबेर: भाई के हत्यारे के नाम आई जमीन, ग्रामीणों ने की जमीन सरकार के अधीन करने की मांग

Aug 30, 2025 - 08:36
 0  31
नगला कुबेर: भाई के हत्यारे के नाम आई जमीन, ग्रामीणों ने की जमीन सरकार के अधीन करने की मांग

नगला कुबेर: भाई के हत्यारे के नाम आई जमीन, ग्रामीणों ने की जमीन सरकार के अधीन करने की मांग

कासगंज (सहावर) – जनपद कासगंज के तहसील सहावर अंतर्गत नगला कुबेर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति की हत्या उसके सगे भाई ने ही कर दी थी। दुखद यह भी रहा कि बाद में मृतक की पत्नी की भी मृत्यु हो गई। अब विवाद इस बात को लेकर है कि मृतक की जमीन उसी के हत्यारे भाई के नाम दर्ज हो गई है, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

इस गंभीर मामले को लेकर शुक्रवार को लगभग 11 बजे **नेशनल मानवाधिकार टीम**, **ग्रामीणों** और स्थानीय सामाजिक संगठनों ने मिलकर सहावर के उपजिलाधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में **मण्डल मीडिया प्रभारी अश्विनी यादव**, **महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अंजू**, तथा **तहसील अध्यक्ष हरीश** सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मांग की कि मृतक की संपत्ति को हत्यारे के नाम से हटाकर राज्य सरकार के अधीन कर दिया जाए।

नेशनल मानवाधिकार टीम** ने इसे न केवल न्याय का उल्लंघन बताया, बल्कि यह भी कहा कि यदि हत्यारे को संपत्ति का हक मिलेगा तो यह समाज के लिए एक खतरनाक उदाहरण बन जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।