राष्ट्रीय खेल दिवस पर जनपद कासगंज में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Aug 29, 2025 - 21:01
 0  1
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जनपद कासगंज में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जनपद कासगंज में विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

कासगंज। खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ एवं उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय, कासगंज एवं जिला प्राासन, कासगंज के सहयोग से हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 के अवसर पर दिनांक 29 से 31 अगस्त, 2025 तक वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके अन्तर्गत कल दिनांक 29.08.2025 को प्रातः 10ः00 बजे मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद कासगंज के खिलाड़ियों को टीवी स्क्रीन के माध्यम से स्पोर्टर्स स्टेडियम, सोरों, कासगंज में ‘फिट इण्डिया शपथ‘ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अंमापुर हरीओम वर्मा, जिलाधिकारी प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, सचिन, अध्यक्ष, न0प0परिषद सोरों रामेश्वर दयाल महेरे, मण्डल अध्यक्ष सोरों आदित्य दुबे, प्रधान मनोज कुमार यादव, ग्राम पंचायत गंगागढ़ प्रधान योगेश कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत हरसिंहपुर सरोली द्वारा जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेजर ध्यानचंद की छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता में जनपद की 08 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम सेमीफाइनल मैच राज कोचिंग सेंटर,होडलपुर व फरीदनगर के मध्य खेला गया, जिसमें राज कोचिंग सेंटर ने (2-1) से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम व बल्देव बिहारी उ0 मा0 विद्यालय, नगला खंजी के मध्य खेल गया, जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम की टीम ने(3-1) से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम, सोरों व राज कोचिंग सेंटर, होडलपुर के मध्य खेल गया, जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम ने(2-1) से मैच जीत कर फाइनल विजेता बनी। वहीं उपविजेता राज कोचिंग सेंटर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक राजेन्द्र सिंह, नीलेश चौहान, यादराम, अजय पाल, दीन दयाल सिंह, मुनेश कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, फुरकान अली, सोमेन्द्र सिंह व डॉ0 प्रवीन, डॉ0 निश्चल , लवली, स्टॉफ नर्स आदि उपस्थित रहे।