Kasganj news सी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन,ढोलना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप।

Aug 22, 2025 - 07:06
 0  1
Kasganj news सी ओ कार्यालय पर प्रदर्शन,ढोलना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप।

पशु चोरी मामले में ढोलना पुलिस पर लापरवाही का आरोप: 1.70 लाख के पशु चोरी के बाद किसानों ने सीओ से की कार्रवाई की मांग।

कासगंज में पशु चोरी की घटना से किसानों में आक्रोश है।

 थाना ढोलना पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप के चलते दर्जनों किसान सीओ कार्यालय पहुंचे। घटना 18 अगस्त की रात की है। एक किसान के घेर से दो भैंस और एक भैंस का बच्चा चोरी हो गया। चोरी हुए पशुओं की कीमत 1.70 लाख रुपये है। पीड़ित किसान के भाई राजेश कुमार ने बताया कि घटना से दो दिन पहले बिलराम का रहने वाला भूरा नाम का पशु व्यापारी दो अन्य लोगों के साथ इन पशुओं को खरीदने आया था। किसान ने पशु बेचने से मना कर दिया था।किसान का आरोप है कि भूरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पशुओं की चोरी की। थाना ढोलना पुलिस और चौकी इनायती में शिकायत की गई। लेकिन पुलिस ने न तो घटनास्थल का मुआयना किया और न ही कोई कार्रवाई की। आरोप है कि पुलिस ने भूरा को पकड़कर छोड़ दिया।इससे नाराज किसानों ने गुरुवार दोपहर 2 बजे सीओ कासगंज आंचल चौहान के कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने पशु चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो