Kasganj news भाकियू स्वराज के बैनर तले सहावर तहसील पर बाढ़ से प्रभावित किसानों के हित में माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Aug 22, 2025 - 07:03
 0  1
Kasganj news भाकियू स्वराज के बैनर तले सहावर  तहसील पर बाढ़ से प्रभावित किसानों के हित में माननीय मुख्यमंत्री के नाम  सौंपा ज्ञापन

भाकियू स्वराज के बैनर तले सहावर तहसील पर बाढ़ से प्रभावित किसानों के हित में माननीय मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कासगंज सहावर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) ने प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में गंगा के बढ़ते जल स्तर से जनपद में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे कुछ क्षेत्रों में, किसानों की फसलें पूर्ण रूप से बर्बाद हो गईं वहीं ग्रामीणों के घर बर्बाद हो जाने से काफ़ी नुकसान हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कुलदीप पाण्डेय के दिशा निर्देश पर, प्रदेश अध्यक्ष माननीय आशीष पाण्डेय के द्वारा आव्हान किया गया कि बाढ़ से पीड़ितों को मुआवजा, व आवश्यक बांध बनाए जाने की मांग को लेकर जनपद की सहावर तहसील पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर, माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से, भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के कार्यकर्ता, पदाधिकारियों द्वारा सौंपा गया ज्ञापन में उपस्थित भाकियू स्वराज के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा, ओ बी सी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र फौजी सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो