मैनपुरी में सपा ने मतदाता सूची से पिछड़ा वर्ग के नाम हटाने का विरोध किया

Aug 21, 2025 - 21:11
 0  7
मैनपुरी में सपा ने मतदाता सूची से पिछड़ा वर्ग के नाम हटाने का विरोध किया

मैनपुरी में सपा ने मतदाता सूची से पिछड़ा वर्ग के नाम हटाने का विरोध किया

मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी में समाजवादी पार्टी (सपा) ने मतदाता सूची से पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम काटे जाने का कड़ा विरोध किया है। सपा महिला जिला अध्यक्ष ज्योति मैसी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्य चुनाव आयुक्त को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस ज्ञापन में सपा ने आरोप लगाया है कि यादव, मुस्लिम, मौर्य, प्रजापति और बघेल जैसे समुदायों के लगभग 18 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। पार्टी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पहले भी शपथ पत्र के साथ शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सपा ने मांग की है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में किसी भी वैध मतदाता का नाम गलत तरीके से न हटाया जाए। इस दौरान सपा जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य, किशनी विधानसभा के विधायक बृजेश कठेरिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।