Etah News: देह व्यापार का खुलासा, मयूर होटल से चार जोड़े और मैनेजर हिरासत में

Aug 10, 2025 - 20:27
 0  206
Etah News: देह व्यापार का खुलासा, मयूर होटल से चार जोड़े और मैनेजर हिरासत में

एटा में देह व्यापार का खुलासा, मयूर होटल से चार जोड़े और मैनेजर हिरासत में

एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के दूल्हापुर स्थित मयूर होटल में पुलिस ने देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में छापेमारी की गई, जिसमें चार जोड़ों और होटल मैनेजर को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए जोड़ों में दो विवाहित और दो अविवाहित शामिल हैं। मौके से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, ढाई हजार रुपये नकद, एक इस्तेमाल किया हुआ निरोध और आठ बंद पैकेट बरामद किए हैं। यह कार्रवाई लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद की गई।

बताया जा रहा है कि इस होटल में काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। छापेमारी के दौरान होटल में अनैतिक गतिविधियों की पुष्टि हुई। कोतवाली देहात पुलिस ने होटल मैनेजर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।