सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध भू-माफिया की सुसंगत धाराओं में की जाये कार्यवाही- जिलाधिकारी

Aug 2, 2025 - 20:47
 0  5
सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध भू-माफिया की सुसंगत धाराओं में की जाये कार्यवाही- जिलाधिकारी

सार्वजनिक भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्ध भू-माफिया की सुसंगत धाराओं में की जाये कार्यवाही- जिलाधिकारी

मैनपुरी । (अजय किशोर) संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख जब फरीदपुर नि. पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-279 की पक्की पैमाइश के उपरांत 07 मई को कानूनगो द्वारा पुलिस की मौजूदगी में पक्की मुढ्ढी लगवा दी गई थी, उसके बाद भी विपक्षी कुलफ सिंह, शिवपाल, लज्जाराम, सुरेंद्र, प्रेमपाल आदि द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी भोगांव को निर्देशित करते हुए कहा कि पक्की पैमाइश के उपरांत यदि किसी के द्वारा अनधिकृत कब्जा न छोड़ा जाए तो उसके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए।

 पक्की पैमाइश के उपरांत आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए यदि किसी के द्वारा अवरोध उत्पन्न किया जाए तो उसे भारी मुचलके में पाबंद किया जाए। ग्राम प्रयागपुर नि. महाराज सिंह, पवन, रामवीर, श्याम सिंह ने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाटा संख्या-228, 230 नवीन परती एवं गाटा संख्या-134 की भूमि चारागाह के नाम दर्ज है, कुछ दबंग लोगों ने चारागाह, ग्राम सभा की भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर पक्का निर्माण करा लिया है, जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष, राजस्व निरीक्षक को तत्काल जांच कर प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित करते हुए कहा कि यदि किसी के द्वारा ग्रामसभा, चारागाह की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया हो तो उसे तत्काल खाली कराकर अनाधिकृत कब्जा करने वालों के विरुद्ध भू-माफिया की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

श्री सिंह ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अनाधिकृत कब्जों से संबंधित शिकायतें निरंतर प्राप्त हो रही हैं, पक्की पैमाइश के बाद भी पात्रों को कब्जा नहीं मिल पा रहा है, कुछ स्थानों पर सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही हैं, कई शिकायतकर्ता नाम संशोधन कराने के लिए आवेदन कर रहे हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि कहीं भी सार्वजनिक भूमि पर कब्जा न रहे, पक्की पैमाइश के बाद पात्र को भूमि पर कब्जा दिलाया जाए, नाम संशोधन के प्रकरण में शिकायतकर्ता से तत्काल वैध प्रमाण पत्र प्राप्त कर नाम दुरूस्त किया जाए, किसी भी फरियादी को अपनी समस्या के निदान के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़े, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन-शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सजग रहंे, प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्ता-पूर्वक निराकरण किया जाए, प्राप्त शिकायतों का यथासंभव मौके पर जाकर निदान किया जाए, जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं शिकायतकर्ता से वार्ता कर उसके संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या अपलोड करायें। आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगांव क्षेत्र के 28 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख निराकरण हेतु प्रस्तुत किये, जिसमें से 06 शिकायतों का मौके पर निदान कर फरियादी को तत्काल राहत प्रदान की, मंछना नि. राममोहन मिश्रा ने गाटा संख्या-523 जूनियर हाई स्कूल मंछना के नाम दर्ज भूमि पर किए जा रहे अनाधिकृत कब्जे को रोके जाने, ग्राम रूई नि. राम प्रवेश पाल ने खेत में बोई बाजरे की फसल को भाइयों द्वारा नष्ट किये जाने, रानीपुर नि. राम भरोसे लाल ने भूमि पर किए गए अनाधिकृत कब्जे को हटवाने, मौजा भांवत नि. भीमसेन ने गाटा संख्या-1354, 1915 से अनाधिकृत कब्जा हटवाने, ग्राम पूरनपुर नि. पूर्व हवलदार कुंवर पाल सिंह ने कुटुंब रजिस्टर में नाम दर्ज कराने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिसे सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया।

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी भोगांव संध्या शर्मा, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, तहसीलदार भोगांव गौरव कृष्ण अग्रवाल, अनुज कुमार, अनिल सक्सैना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।