सकीट जैथरा तथा अवागढ़ आकांक्षात्मक विकासखंड में प्रगति बढ़ाई जाए– सीडीओ

सकीट जैथरा तथा अवागढ़ आकांक्षात्मक विकासखंड में प्रगति बढ़ाई जाए– सीडीओ
एटा । जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में आकांक्षात्मक विकासखंड सकीट,जैथरा तथा अवागढ़ की सभी पैरामीटर्स पर प्रगति की समीक्षा की गई । बैठक में इन विकासखंड से संबंधित सभी प्रमुख विभागों द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्टों की गहन समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं बुनियादी ढांचे जैसे सभी महत्वपूर्ण मानकों पर सकीट,जैथरा, अवागढ़ विकासखंड में निरंतर सकारात्मक प्रगति दर्ज की गई है परन्तु अभी सुधार की और आवश्यकता है ।
उन्होंने इसे निरंतर बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि विभिन्न योजनाओं जैसे कि मिशन शक्ति, पोषण अभियान, हर घर जल योजना, ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं कृषि कल्याण कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि अगले चरण में "वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी" के लक्ष्य की दिशा में स्थानीय स्तर पर नवाचार, स्वरोजगार, महिला समूहों को बढ़ावा देने, एवं डिजिटल ट्रैकिंग को और अधिक मजबूत किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जनभागीदारी से ही आकांक्षात्मक विकासखंड को मॉडल विकासखंड के रूप में स्थापित किया जा सकता है। बैठक में सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण, खंड विकास अधिकारी सकीट,जैथरा तथा अवागढ़ अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे, बैठक का संचालन जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार ने किया।