सांप के काटने का कहर: दो अलग-अलग घटनाओं में मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत

सांप के काटने का कहर: दो अलग-अलग घटनाओं में मां-बेटी समेत तीन की दर्दनाक मौत!
मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी जनपद में सांप काटने की दो अलग-अलग घटनाओं ने हड़कंप मचा दिया है। इन हादसों में एक मां और उसकी मासूम बेटी समेत कुल तीन लोगों की अकाल मृत्यु हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। बारिश के मौसम में सांपों का कहर लगातार बढ़ रहा है और इन घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी है। थाना बरनाहल क्षेत्र के मुहल्ला जाटवान में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां बिस्तर पर सो रही एक मां और उसकी दो वर्षीय मासूम बेटी को विषैले सांप ने काट लिया। घटना इतनी अचानक हुई कि मां-बेटी को सांप के बिस्तर में घुसने की भनक तक नहीं लगी। जानकारी के अनुसार, आशमा बेगम अपनी दो वर्षीय बेटी के साथ गहरी नींद में सो रही थीं, तभी एक जहरीला सांप उनके बिस्तर में घुस आया और दोनों को काट लिया।
सांप के काटने के बाद मां-बेटी की चीखें सुनकर परिवार के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में दोनों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है और मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। दूसरी घटना जनपद के थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर में हुई है। यहां घर के बरामदे में सो रहे 23 वर्षीय नवयुवक को एक विषैले सांप ने काट लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई। बताया गया है कि अवकाश कुमार बारिश के चलते घर के बरामदे में सो रहा था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने का अहसास और खून निकलता देख नवयुवक की नींद टूट गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर परिजन जाग गए और तुरंत उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही नवयुवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम छाया हुआ है।