ओआरएस एक सस्ता, सरल और प्रभावी उपचार है, जो हर वर्ष लाखों लोगों की जान बचाता है: प्राचार्य डॉ रजनी पटेल

Jul 29, 2025 - 19:09
 0  4
ओआरएस एक सस्ता, सरल और प्रभावी उपचार है, जो हर वर्ष लाखों लोगों की जान बचाता है: प्राचार्य डॉ रजनी पटेल

विश्व ओआरएस दिवस..... ओआरएस एक सस्ता, सरल और प्रभावी उपचार है, जो हर वर्ष लाखों लोगों की जान बचाता है: प्राचार्य डॉ रजनी पटेल

एटा। मंगलवार को प्राचार्य डॉ रजनी पटेल के निर्देशन में वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी मेडिकल कॉलेज में विश्व ओआरएस दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन को दस्त व निर्जलीकरण जैसी गंभीर स्थितियों में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट) के महत्व से अवगत कराना था। प्राचार्य डॉ. रजनी पटेल ने इस अवसर पर कहा, “ओआरएस एक सस्ता, सरल और प्रभावी उपचार है, जो हर वर्ष लाखों लोगों की जान बचाता है। खासकर बच्चों में दस्त और निर्जलीकरण से होने वाली जटिलताओं को रोकने में यह रामबाण की तरह कार्य करता है।” कार्यक्रम का आयोजन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक वार्ड में किया गया, जिसमें सीएमएस डॉ. सुरेश चंद्र, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ए.बी. सिंह, प्रभारी डॉ. शिवम, डॉ. मोनू यादव, डॉ. अरुण, डॉ. प्रदीप सहित सिस्टर इंचार्ज स्नेहलता, नर्सिंग अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मरीजों व उनके परिजनों को ओआरएस की उपयोगिता, बनाने की विधि, सेवन की सही मात्रा और समय के बारे में जानकारी दी गई। जागरूकता को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए पोस्टर, पर्चे, और लाइव डेमो का सहारा लिया गया, जिसके जरिए प्रतिभागियों को ओआरएस घोल तैयार करने की व्यावहारिक जानकारी दी गई। चिकित्सा संस्थान द्वारा आयोजित यह जागरूकता अभियान न केवल ग्रामीण बल्कि शहरी क्षेत्रों के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पहल के रूप में देखा जा रहा है। इससे आमजन को जीवन रक्षक प्राथमिक उपचारों की जानकारी मिली और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश भी सफलतापूर्वक प्रसारित हुआ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी इसी तरह जनजागरूकता को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा सके।