शातिर जेबकतरे ने लिफ्ट मांग व्यापारी के उड़ाये पचास हजार

शातिर जेबकतरे ने लिफ्ट मांग व्यापारी के उड़ाये पचास हजार
कायमगंज / फर्रुखाबाद। ऐशे ही उच्चके जरूरत मंद को भी समय पर मदद मिलने में बाधा उत्पन्न कर देते हैं। इन्हीं जैसों की करतूतों के चक्कर से बचने के लिए लोग लिफ्ट देना उचित नहीं समझते । आज इसी तरह झांसा दे नगर के चिलॉका मोहल्ला में एक तम्बाकू व्यवसायी से लिफ्ट लेकर एक जेबकतरे ने पचास हजार रुपये पार कर दिए और अपने साथी की बाइक से रफूचक्कर हो गया। व्यापारी ने जब घर पहुंचकर जेब देखी तो रुपए गायब थे। इस लिफ्ट मांग घटना तहरीर पर कस्बा पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पता लगाने का प्रयास कर रही है । यह लिफ्ट मांग कांड का मामला नगर के मोहल्ला सधबाड़ा निवासी राजकुमार अग्रवाल उर्फ रज्जू तम्बाकू व्यवसायी का हैं । तम्बाकू व्यवसाय के साथ ही रज्जू अपने बेटे डॉ. संदीप अग्रवाल के बाल गोपाल हॉस्पिटल में भी देखरेख की जिम्मेदारी निभाते हैं ।
शनिवार को वह बाइक से मोहल्ला चिलाका स्थित एक हॉस्पिटल के पास से गुजर रहे थे। तभी वहां खड़े एक युवक ने उन्हें रोककर अपने साथी को थोड़ा आगे तक लिफ्ट देने की बात कही।अग्रवाल ने लिफ्ट दे दी और युवक को लेकर बजरिया रामलाल की ओर जाने लगे। इसी दौरान पीछे से उसके साथी ने बाइक से पीछा किया और जैन मंदिर के पास पहुंचकर अपने साथी को अपनी बाइक पर बैठा कर फरार हो गया।राजकुमार अपने घर लौट आए। जब उन्होंने अपनी जेब देखी तो हैरान रह गए। जेब में रखी 500-500 की नोटों की 50 हजार की गड्डी गायब थी। उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर जाकर आसपास तलाश की, लेकिन शातिर जेबकतरे गायब थे। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के दुकानों और मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। व्यापारी की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
नगर में जेबकटों की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले नगर की बैंक ऑफ इंडिया में एक शातिर महिला ग्राहक का थैला काटकर एक लाख रुपये पार कर चुकी है। उस घटना में मुकदमा दर्ज है, लेकिन आरोपित अभी तक गिरफ्त से बाहर हैं। लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं से नगर में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जेबकतरे अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। फिर भी क्या बजह है कि पुलिस जेबकतरों को गिरफ्त में नहीं ले पा रही है।