Kasganj news कछला चौकी इंचार्ज को वाहन ने कुचला, मौत: मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

कछला चौकी इंचार्ज को वाहन ने कुचला, मौत: मॉर्निंग वॉक के दौरान हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
कासगंज में कछला चौकी पर तैनात प्रभारी प्रहलाद सिंह जादौन की मंगलवार सुबह करीब 5 बजे सड़क हादसे में मौत हो गई। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह टहलने निकले थे। चौकी से कुछ ही दूरी पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंच गई। एसआई का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची एसपी अंकिता शर्मा ने मामले की जानकारी ली।घटना कासगंज के जिले के सोरों कोतवाली क्षेत्र की है। मृतक एसआई प्रहलाद सिंह जादौन मूल रूप से मथुरा की तहसील राया क्षेत्र के गांव नरी के रहने वाले थे। करीब दो वर्ष पहले वह हेड कॉन्स्टेबल से पदोन्नत होकर उप निरीक्षक बने थे। पिछले लगभग एक वर्ष से वह कछला चौकी प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे।पिछले करीब पांच साल से कासगंज जिले में ही तैनात थे। 9 मार्च 2024 से वह सोरों कोतवाली क्षेत्र की कछला चौकी के प्रभारी थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी है। पत्नी रामवती की 2021 में मौत हो गई थी। राया क्षेत्र के गांव नरी के रहने वाले थे। करीब दो वर्ष पहले वह हेड कॉन्स्टेबल से पदोन्नत होकर उप निरीक्षक बने थे। पिछले लगभग एक वर्ष से वह कछला चौकी प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे थे। पिछले करीब पांच साल से कासगंज जिले में ही तैनात थे।उनके बेटे लोकेन्द्र, उम्र 32 साल तेजेंद्र उम्र 30 साल दोनों प्राइवेट जॉब करते हैं। लड़की ललितेश उम्र 28 अलीगढ़ में रहतीं है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीश चंद्र ने बताया कि सुबह टहलने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। हादसा चौकी से करीब 400 मीटर दूरी पर हुआ। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है। प्रहलाद सिंह की अचानक हुई मौत से साथी पुलिसकर्मियों और परिवार में गहरा सदमा है।