Kasganj news:- RPSS की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,ज्ञापन अभियान की एकजुटता से बनाई रणनीति।

Jul 22, 2025 - 00:03
 0  9
Kasganj news:- RPSS की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,ज्ञापन अभियान की एकजुटता से बनाई रणनीति।

RPSS की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,ज्ञापन अभियान की एकजुटता से बनाई रणनीति

कासगंज प्रतिदिन की भांतिआज भी गूगल मीट पर RPSS की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न हुई, मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष बबलू चक्रवर्ती ने सभी को "एक काम - नेक काम" *प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का दर्जा* दिलाने हेतु 01 अगस्त से 14 अगस्त तक ज्ञापन देने के अभियान पर सभी की राय ली और सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजने का अभियान चलाने की रणनीति तैयार की, मीटिंग के दौरान उपस्थिति सभी पत्रकारों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेनें का भरोसा दिया और संगठन को मजबूत करने के लिए, स्पष्ट लक्ष्यों, उद्देश्यों को निर्धारित किया| मीटिंग में टीम वर्क को बढ़ावा देना, इसके अतिरिक्त, निरंतर सीखने और विकास को प्रोत्साहित करना, प्रदर्शन की नियमित समीक्षा करना, और एक सकारात्मक कार्य संस्कृति का निर्माण करनें पर भी जोर दिया गया। मीटिंग में सभी ने कहा कि हम संगठन के सभी सदस्यों को संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में स्पष्ट समझ होनी चाहिए। इससे सभी को यह पता चलता है कि वे क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं और वे कैसे योगदान कर सकते हैं। हमें खुलकर और ईमानदारी से संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। इससे सम्मान, विश्वास और सहयोग का माहौल बनेगा, ऐसे ही तमाम पहलुओं पर ध्यान देकर, संगठन को मजबूत और सफल बनाने में सभी का सहयोग रहेगा ऐसा सभी पत्रकारों ने भरोसा जताया गया | *सुनील कुमार वरिष्ठ पत्रकार*

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो