224 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब: कानपुर कमिश्नरेट में हड़कंप, भेजे गए नोटिस बेअसर

224 पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब: कानपुर कमिश्नरेट में हड़कंप, भेजे गए नोटिस बेअसर
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। करीब 224 पुलिसकर्मी बीते छह महीनों से बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद हैं। इन पुलिसकर्मियों का न तो कोई ठिकाना पता चल रहा है और न ही इनसे संपर्क हो पा रहा है। इनका मोबाइल फोन भी बंद है, जिससे यह जानना मुश्किल हो गया है कि आखिर ये पुलिसकर्मी कहां हैं। मामले का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। गायब हुए पुलिसकर्मियों में 109 सिपाही, 57 महिला सिपाही, 34 पुरुष दारोगा और 24 महिला दारोगा शामिल हैं।
इनकी अनुपस्थिति को लेकर विभाग की ओर से अब तक दो बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार, इन गायब पुलिसकर्मियों में से कई ऐसे हैं जो कुंभ मेले में ड्यूटी के लिए भेजे गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। वहीं कुछ पुलिसकर्मी मेडिकल लीव या शादी की छुट्टी पर गए थे, लेकिन फिर लौटकर नहीं आए। लगभग 39 पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो विभागीय कार्रवाई के बाद ड्यूटी से हट गए, जबकि 34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर गए और वापस नहीं लौटे। 27 पुलिसकर्मी छुट्टी पूरी होने के बाद भी अब तक गैरहाजिर हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पूरे मामले की जानकारी यूपी पुलिस हेडक्वार्टर को दे दी है।
विभाग का मानना है कि अक्सर लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले पुलिसकर्मी गंभीर बीमारी या वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश के सहारे बाद में ड्यूटी पर वापस आ जाते हैं। हालांकि, इस बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का गायब होना विभाग के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अगर सुरक्षा देने वाली फोर्स के सदस्य ही इस तरह से लापता हो जाएं, तो आम जनता की सुरक्षा किसके हाथों में है?