शाक्य परिवार पर हमले का आरोपी मानवेंद्र यादव निकला भाजपाई, पीड़ित से सपा नेता मिले
शाक्य परिवार पर हमले का आरोपी मानवेंद्र यादव निकला भाजपाई, पीड़ित से सपा नेता मिले
फर्रुखाबाद।थाना मोहम्मदाबाद के पट्टी प्रदुम्मन निवासी रामसिंह शाक्य, उनकी बेटियों दीक्षा शाक्य और सुधा शाक्य पर हुए हमले के मामले में अब सियासी रंग भी चढ़ता नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 18 जुलाई को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य ने किया। उन्होंने डॉक्टरों से पीड़ितों की चिकित्सा स्थिति की जानकारी ली और समाजवादी पार्टी की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की।
प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हर पीड़ित के साथ खड़ी है और पीड़ित परिवार को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा। सपा नेताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया। जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने स्पष्ट किया कि आरोपी मानवेंद्र यादव उर्फ टार्जन का समाजवादी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और प्रमाण यह दर्शाते हैं कि मानवेंद्र यादव भाजपा के नेताओं के साथ सक्रिय रूप से जुड़ा रहा है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) एकता से घबरा गई है और इसी वजह से साजिशन ऐसे घटनाक्रमों को समाजवादी पार्टी से जोड़कर बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की जाति के आधार पर उसे राजनीतिक पार्टी से जोड़ना एक संकीर्ण और जातिवादी मानसिकता का परिचायक है। डॉ. नवल किशोर शाक्य ने सांसद पर निशाना साधते हुए पूछा कि नगला छेदा प्रकरण को लेकर वे चुप क्यों हैं, जहां दलित युवक दिलीप राजपूत ने कथित उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कहा कि सांसद को दोनों ही मामलों में निष्पक्ष रुख अपनाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल से लौटने के बाद पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच व दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया कि एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में चन्द्रपाल सिंह यादव, डॉ. नवल किशोर शाक्य, अभिषेक शाक्य, नरेन्द्र शाक्य, हरीश यादव, इलियास मंसूरी, सौरभ कटियार, नरेन्द्र सिंह यादव, राधेश्याम सविता, शिवम यादव, अफजाल फारुकी, रामपाल सिंह यादव, चंद्रेश राजपूत, मिथुन शाक्य, सुनीता शाक्य, दीक्षा शाक्य, प्रतिभा यादव, शिवशंकर शर्मा, एडवोकेट राजपाल यादव, अखिल कठेरिया, एडवोकेट आदित्य यादव, अकलीम खाँ, शिवकुमार शाक्य, रामावतार शाक्य, एडवोकेट संजय शाक्य, गौरव यादव, सुब्रत शाक्य, प्रवेश शाक्य, जयवीर शाक्य, टिंकू शाक्य, हैप्पी भाई और श्याम शाक्य शामिल रहे। समाजवादी पार्टी ने साफ किया है कि वह हर पीड़ित और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी, और किसी भी जाति, वर्ग या दल से जुड़ा अपराधी कानून से नहीं बच सकेगा।





