नौकरी की मन्नत पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाई, हालत बिगड़ने से सिपाही की मौत

नौकरी की मन्नत पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाई, हालत बिगड़ने से सिपाही की मौत
मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र की कुसमरा चौकी पर तैनात वाहन चालक सिपाही सुनील गुर्जर की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सुनील हाल ही में तीन दिन की छुट्टी पर घर गए थे। उन्होंने नौकरी लगने की मन्नत पूरी होने पर कांवड़ चढ़ाने का संकल्प लिया था, जिसे पूरा करने के लिए वह 13 जुलाई को कासगंज के सोरों से कांवड़ लाकर आगरा के बटेश्वर धाम पहुंचे। बताया जा रहा है कि कांवड़ चढ़ाने के तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालत गंभीर होती देख परिजन उन्हें इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां स्थिति में सुधार न होने पर जयपुर ले जाया जा रहा था।
रास्ते में मंगलवार दोपहर को सुनील की मृत्यु हो गई। सुनील गुर्जर वर्ष 2018 बैच के सिपाही थे और आगरा जिले के फतेहाबाद के रहने वाले थे। उनकी तैनाती 7 सितंबर 2024 को मैनपुरी के किशनी थाने में हुई थी, जिसके बाद उन्हें कुसमरा चौकी पर वाहन चालक के पद पर भेजा गया था। उनकी आकस्मिक मौत से विभाग और सहयोगियों में शोक की लहर है। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेहनती और जिम्मेदार सिपाही के रूप में याद कर रहे हैं।