कचहरी में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, डीएम के खिलाफ नारेबाज़ी

कचहरी में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, डीएम के खिलाफ नारेबाज़ी
आरओ कोर्ट को फिर से शुरू करने की माँग पर भड़के वकील, कचहरी परिसर में जमकर किया प्रदर्शन
मैनपुरी | शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित कचहरी परिसर सोमवार को उस समय हंगामे का केंद्र बन गया जब अधिवक्ताओं ने आरओ कोर्ट को दोबारा चालू करने की माँग को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलते हुए न सिर्फ नारेबाज़ी की बल्कि डीएम के खिलाफ नाराज़गी भी खुलकर जाहिर की। अधिवक्ताओं का कहना है कि आरओ कोर्ट का बंद होना न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है, जिससे न केवल अधिवक्ताओं को बल्कि आम जनता को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। "**आरओ कोर्ट को पुनः शुरू किया जाए!**" - इसी नारे के साथ वकीलों ने कोर्ट परिसर में मार्च निकाला और जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। * मुख्य बातें:** * कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन * आरओ कोर्ट को तत्काल शुरू करने की माँग * डीएम के खिलाफ नारेबाज़ी, प्रशासन पर उदासीनता का आरोप * अधिवक्ताओं ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी