Lowest score in Test: 27 रनों पर ऑल आउट हुई वेस्टइंडीज, टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

सबीना पार्क में खेले गए वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में 129 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. पूरी वेस्टइंडीज टीम 27 रनों पर ऑल आउट हो गई. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर जेडन सील्स के रूप में 10वां विकेट गिरा, ये मिचेल स्टार्क का इस पारी का छठा विकेट था। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 143 रनों पर सिमट गई थी. हालांकि दूसरी पारी में विंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम को 121 रनों पर समेट दिया. रॉस्टन चेस एंड टीम को जीत के लिए 204 रन बनाने थे, लेकिन दूसरी पारी में तो बल्लेबाजों का प्रदर्शन और भी ज्यादा खराब रहा। वेस्टइंडीज के 7 बल्लेबाज तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. टॉप 5 बल्लेबाजों में से 4 (जॉन कैम्पबेल, केवलन एल्स्टन एंडरसन, ब्रैंडन किंग और रॉस्टन चेस) शून्य पर आउट हुए. स्टार्क ने पहले ही ओवर में 2 विकेट लिए, उन्होंने इस पारी में 6 विकेट चटकाए. उनके आलावा सकॉट बोलैंड ने 2 ही ओवर डाले, जिसमें उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 1 विकेट जोश हेजलवुड के नाम रहा।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 70 साल बाद हुआ है जब कोई टीम एक पारी में 30 या इससे कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वेस्टइंडीज की 27 रनों की पारी ने 129 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, ये टेस्ट में दूसरी सबसे कम रनों की पारी बन गई है। हालांकि 1955 में न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड टूटने से बच गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 26 रनों पर ऑल आउट किया था, जो आज भी टेस्ट क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है. लिस्ट में देखें टेस्ट की सबसे कम स्कोर की टॉप 5 पारियां।
26 - न्यूजीलैंड (बनाम इंग्लैंड) - 1955 27 - वेस्टइंडीज (बनाम ऑस्ट्रेलिया)- 2025 30 - साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1896 30 - साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1924 35 -साउथ अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)- 1899 ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. तीसरा टेस्ट जीतकर पैट कमिंस एंड टीम ने 3-0 से सीरीज जीती. मिचेल स्टार्क को तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का अवार्ड मिला।