Farrukhabad : मोना मर्डर केस – पांच महीने बाद पकड़े गए चाची और भाई

Jul 14, 2025 - 20:59
 0  7
Farrukhabad : मोना मर्डर केस – पांच महीने बाद पकड़े गए  चाची और भाई

मोना मर्डर केस – पांच महीने बाद पकड़े गए चाची और भाई

फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कस्बे में पांच महीने पहले हुई नाबालिग मोना की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतका की चाची शिवानी और उसके भाई अभिषेक जादौन उर्फ ऋतिक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पुल ग़ालिब के पास से दबोचा गया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के अनुसार, एक मार्च को हुई इस घटना में मोना का शव बाइक पर ले जाते दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। जांच में सामने आया कि बाइक सवार युवकों में से एक ऋतिक था, जो मृतका की चाची शिवानी का सगा भाई है। मोना (उम्र 14 वर्ष), निवासी मोहल्ला नुन्हाई, का शव उसके चाचा विजय द्वारा एक युवक के साथ बाइक पर ले जाते देखा गया था।

 इस मामले में मोना के मामा विनोद तोमर, निवासी अलीगंज, ने विजेंद्र कुमार (नाना), चाचा विजय, पिता संजू और चाची शिवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विजेंद्र और विजय पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, जबकि शिवानी और ऋतिक की गिरफ्तारी अब जाकर संभव हुई। पुलिस के अनुसार अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।