Etah News : थाना बागवाला क्षेत्र में भूमाफिया हुए सक्रिय

Jul 13, 2025 - 21:13
 0  23
Etah News : थाना बागवाला क्षेत्र में भूमाफिया हुए सक्रिय

थाना बागवाला क्षेत्र में भूमाफिया हुए सक्रिय

एटा। थाना बागवाला क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय हो गए हैं। बागवाला में एटा- अलीगंज मार्ग, जलालपुर मोड़ पर स्थित भूमि मालिक उर्मिला देवी पत्नी सुनहरी लाल निवासी दिनेश नगर, मारहरा दरवाजा रोड एटा ने एंटी भू माफिया पोर्टल पर शिकायत कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम गाड़ियाहार (बघेल नगर) निवासी मानसिक खुरापाती किस्म का महावीर सिंह अपने भू माफिया गिरोह के सहयोगी बागवाला निवासी राकेश तोमर उर्फ चिकना ने दिनांक 11 जुलाई की रात्रि को करीब 10: 41 पर सूचना मिली कि उसकी भूमि पर महावीर सिंह 30, 40 लोगों को साथ लेकर नींव लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं। उर्मिला देवी ने अपने पति और पुत्रों को अवगत कराया, तो उनके दोनों पुत्र अपने साथ 2 साथियों को लेकर मौका स्थल पर पहुंचे, तो देखा कि महावीर सिंह और उसके गिरोह के 30, 40 लोग नींव लगाकर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा कर रहे हैं।

अरुण प्रताप सिंह ने रोकने का प्रयास किया तो महावीर सिंह ने उन्हें गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। अपनी जान बचाकर अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस डायल 112 पर काल करके पुलिस बुलाकर कब्जा रुकवाया, और पुलिस ने महावीर सिंह को पकड़ा, और थाने ले गई। थाना पुलिस ने महावीर सिंह का शांति भंग में चालान कर इति श्री कर ली। पीड़िता के पुत्र ने बताया कि उन्होंने बागवाला निवासी ठाकुर रामऔतार सिंह से वर्ष 2007 मे खेत खरीदा था तब से फसल करते चले आ रहे हैं। कीमती भूमि होने के कारण भू माफियाओं की नजर इस भूमि पर है। जबकि उनकी भूमि जलालपुर रोड के पूरब साइड में है और महावीर सिंह की भूमि रोड के पश्चिम साइड में थी जिसपर उनका कोई कब्जा भी नहीं है। और महावीर ने हमारी मां उर्मिला देवी आदि को पार्टी बनाकर अपर जिलाधिकारी न्यायालय एटा में वाद संख्या डी 202218210001166धारा 128 राजस्व संहिता का एक मुकद्दमा भी डाल रखा था दौरान मुकद्दमा महावीर सिंह ने बिना कब्जे के ही गाटा संख्या 2386 से अपने हिस्से की भूमि बागवाला निवासी अखिल कुमार तोमर पुत्र ओमवीर सिंह के नाम दिनांक 11,12, 2024 को बैनामा लिख दिया। और तो और इस फ्राड किस्म के भू माफिया ने न्यायालय में झूठा शपथपत्र दे डाला।

इसके बाद बिक्री की हुई भूमि पर दिनांक 13,6, 2025 को बैंक से केसीसी लोन करा लिया। इस प्रकार यह भूमाफिया एक स्थानीय भाजपा नेता के संरक्षण में रहकर थाना बागवाला पुलिस को गुमराह करके दिनांक 11,7,2025 को रात्रि करीब 10 बजे अपने गिरोह के 30, 40 लोगों को साथ लेकर जबरन रात्रि में नींव भरने लगे। सूचना मिलने पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस डायल 112 के सहयोग से मौके पर पहुंच कर कब्जा रुकवाया।