Farrukhabad News : ऑनर किलिंग में भाई-भाभी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या

ऑनर किलिंग में भाई-भाभी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या

Jul 10, 2025 - 18:47
 0  19
Farrukhabad News : ऑनर किलिंग में भाई-भाभी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या

ऑनर किलिंग में भाई-भाभी गिरफ्तार, अवैध संबंधों के चलते युवती की हत्या

फर्रुखाबाद। जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को नासा नाला के पास मिली युवती की लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह मामला ऑनर किलिंग का निकला, जिसमें मृतका के सगे भाई और भाभी को गिरफ्तार किया गया है। मृतका की पहचान कायमगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी कीर्ति के रूप में हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह स्वयं घटनास्थल पर पहुंचीं और त्वरित जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन ट्रैक कर उसके भाई अभिषेक और भाभी सरिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

★प्रेम विवाह से नाराज़ था परिवार** अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कीर्ति का अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह प्रेम विवाह की जिद पर अड़ी थी, जिससे परिवार नाराज़ था। इसी को लेकर अभिषेक और सरिता ने मिलकर कीर्ति की हत्या की साजिश रची। हत्या के दिन अभिषेक ने कीर्ति का गला दबाया, जबकि सरिता ने उसे पकड़े रखा। हत्या के बाद शव को नासा नाला के किनारे फेंक दिया गया।

★ तत्परता से हुआ खुलासा** पुलिस की तत्परता और तकनीकी जांच के चलते यह जघन्य अपराध महज कुछ ही दिनों में सुलझा लिया गया। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।