सराहनीय कार्य *कासगंज/सहावर:-पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने लिया संज्ञान*

Sep 11, 2023 - 18:50
 0  30
सराहनीय कार्य *कासगंज/सहावर:-पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने लिया संज्ञान*
Follow:

सराहनीय कार्य *कासगंज/सहावर:-पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने लिया संज्ञान* सहावर थानान्तर्गत ग्राम मोहम्मद पुर में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग तालेवर पुवत्र स्व0मनीराम को आये दिन उनके परिवार के सदस्य प्रताड़ित करते थे दिनांक 09/09/23 को बुजुर्ग सुबह दुकान से जा रहा था तभी रास्ते मे नाती अनुज,अनमोल व बेटा चरन सिंह ने मुझे रोक लिया तथा कहने लगे तू kcc जमा क्यों नहीं करता मैंने कहा बेटा मेरे पास पैसे नहीं है मैं बुजुर्ग हूँ अब मेरी उम्र कमाने लायक नहीं है खेती में पैदा होगा तो kcc पड़ जाएगी लेकिन नालायक औलाद ने बुजुर्ग की मारपीट कर दी बुजुर्ग दो दिन से परेशान इधर उधर भटकता फिरा ।आज थानाध्यक्ष सहावर ने मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की और पीड़ित बुजुर्ग को सांत्वना देकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो