पूर्व सपा सांसद छोटे सिंह यादव का निधन,परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर

पूर्व सपा सांसद छोटे सिंह यादव का निधन,परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर
फर्रूखाबाद/लखनऊ। आज समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद, समाजवादी पुरोधा, कई बार कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एंव पीसीएफ के चेयरमैन रहे, खांटी समाजवादी नेता 90 वर्षीय श्री छोटे सिंह यादव जी का लखनऊ के वेदान्ता अस्पताल में निधन हो गया। वे समाजवादी विचारधारा के मजबूत स्तंभ थे, जिन्होंने स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी को फर्रुखाबाद और कन्नौज की धरती पर मजबूत आधार प्रदान किया। उनका जीवन संघर्ष, सेवा और सिद्धांतों की मिसाल रहा है। सांसद रहने के दौरान उन्होंने सदन में सदैव आम जनता की आवाज़ बने एंव वंचितों, पिछड़ों, किसानों की समस्याओं को बुलंद तरीक़े से उठाया। वह अपने पीछे एक बेटा मोहन यादव सहित भरापूरा परिवार छोड गए। भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ॐ शांति