योग सप्ताहांतर्रगत सभी ब्लॉकों में रोजगार सेवकों को किया गया प्रशिक्षित

Jun 12, 2025 - 19:50
 0  1
योग सप्ताहांतर्रगत सभी ब्लॉकों में  रोजगार सेवकों को किया गया प्रशिक्षित

योग सप्ताहांतर्रगत सभी ब्लॉकों में रोजगार सेवकों को किया गया प्रशिक्षित।

इटावा। आयुर्वेद विभाग ने 11वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तत्वाधान योग सप्ताह के समस्त प्रोटोकॉल कार्यक्रमों को सुचारु रूप से चलाने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी ब्लॉकों में चलाया जिसमें दिनांक 11 जून को ब्लॉक जसवन्तनगर और ताखा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया तथा 12 जून को इटावा जनपद के शेष सभी ब्लॉकों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि आज दिनांक 12 जून को महेवा ब्लॉक में दीपेश और विजेता योग प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, चकरनगर में सचिन, साक्षी यादव, बसरेहर में अंकित यादव , संध्या गोयल, सैफई में अनुज कुमार, डॉली, बढ़पुरा में अशोक कुमार, शिवा शर्मा, भरथना शिल्पी गुप्ता, अनिल बाबू योग प्रशिक्षकों के द्वारा योग का प्रशिक्षण दिया गया।

इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि सभी जगह महिला एवं पुरुष समान रूप से योग के लिए लाभान्वित हो सके। डीपीएम नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि इस प्रशिक्षण से प्रशिक्षित रोजगार सेवक एवं अन्य सभी ग्राम पंचायतों में समस्त ग्राम वासियों को योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराएंगे।