चारपाई लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस भी रह गई हैरान – मैनपुरी से अजब गजब नजारा
चारपाई लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस भी रह गई हैरान – मैनपुरी से अजब गजब नजारा

चारपाई लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस भी रह गई हैरान – मैनपुरी से अजब गजब नजारा
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) यूपी के मैनपुरी जिले से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक युवक चारपाई लेकर सीधे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और वहीं आराम से सो गया – जैसे मानो ये उसका रोज़ का शयनकक्ष हो! जानकारी के मुताबिक, युवक टावर की ऊंचाई पर चारपाई बिछाकर चैन की नींद सो रहा था। किसी राहगीर ने जब यह अनोखा नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारा। पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति सामान्य प्रतीत हो रही थी, लेकिन उसकी इस हरकत ने सभी को चौंका दिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर वो टावर पर क्यों चढ़ा और चारपाई लेकर ऊपर जाने की वजह क्या थी। स्थानीय लोग इस घटना को देखकर हैरत में हैं, और कई लोग इस घटना को सोशल मीडिया पर "यूपी का जुगाड़ी रेस्ट हाउस" बता रहे हैं।
क्या कहता है प्रशासन?** पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इस तरह की हरकतें जानलेवा हो सकती हैं, और लोगों से अपील की जा रही है कि वे ऐसी किसी भी जोखिमभरी हरकत से बचें।