Kasganj news बाढ़ की दृष्टि से सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

May 14, 2025 - 17:25
 0  8
Kasganj news बाढ़ की दृष्टि से सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

बाढ़ की दृष्टि से सुरक्षात्मक उपाय अपनाने हेतु जिलाधिकारी ने बैठक कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

बाढ़ से संबंधित अधिकारी अपनी कार्य योजना बनाकर अपनी रिर्पोट सिचाई विभाग में प्रस्तुत करें-जिलाधिकारी

कासगंज: जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में जनपद में गंगा किनारे स्थित समस्त आबादी क्षेत्रों को बाढ़ से सुरक्षित रखने तथा पूर्व से ही बाढ़ सम्बंधी सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की दृष्टि से बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप कमेटी 2025 की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि मात्र बाढ़ ही नहीं इसके अतिरिक्त होने वाले जल भराव जिससे जन जीवन प्रभावित होता हो की दृष्टि से भी समस्त संबंधित विभाग पहले से ही निपटने की आवश्यक तैयारियॉ कर लें। बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये वार्षिक कार्य योजना 31 मई 2025 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जायें। पंचायती राज विभाग को नालियों की साफ-सफाई, खराब हैण्डपम्पों को ठीक कराने, लोक निर्माण विभाग को संवेदनशील मार्गो जिनके क्षतिग्रस्त होने की संभावनायें रहती है उन पर विशेष ध्यान रखने व कार्य कराने, स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दवाइॅयों की उपलब्धता क्लोरिन की गोलियॉ व मेडिकल किट आदि की तैयारी रखने, तटबंधों की सुरक्षा, बाढ़ चौकी, गोताखोर व नावों आदि की व्यवस्था पूर्व से रखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि नावों के संचालन के लिये नाविक एवं स्थान का चिन्हीकरण कर लिया जाये उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में नाविकों के भुगतान शेष होने की दशा में तत्काल भुगतान की कार्यवाही की जाये साथ ही लाइफ जैकेट की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाये। जनपद स्तर का बाढ़ कन्ट्रोल रूम 10 जून 2025 तक तथा तहसील स्तर का कन्ट्रोल रूम 15 जून 2025 तक सक्रिय कर दें। बाढ़ प्रभावित प्रत्येक ग्राम के न्यूनतम 50 व्यक्तियों के मोबाइल नम्बर की डारेक्टरी बना ले जिससे की सम्भावित बाढ़ की स्थिति के पूर्व में अलर्ट किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व बाढ़ से सम्बन्धित कार्य में लगे जनपद स्तर पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों, आपदा मित्रों, नाविकों के मोबाइल नम्बर तथा पते की डारेक्टरी तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व जनपद स्तर पर जीवन रक्षक औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, समस्त उप जिलाधिकारी, पीडब्लूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अधिशासी अभियंता सिंचाई व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो