Kasganj news प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमांपुर पर लगा मरीजों का तांता।
*प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर पर लगा मरीजों का ताता* कासगंज/अमांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तपन भरी गर्मी के माहौल में मरीज का ताता लगा हुआ है ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित है डॉ तोमर के द्वारा सभी मरीजों के संतोष जनक दवा मिल रही हैं भयंकर गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं जिसके चलते ज्यादातर लोगों को सर्दी, जुकाम की शिकायते हैं कुत्ते बंदरो का आतंक भी ग्रामीण अंचलों में हैं जो भी मरीज कुत्ते अथवा बंदर से काटने का आता हैं उसे समुचित टीके लगाए जाते हैं डॉ तोमर ने सभी मरीजों को दवा के साथ साथ बुखार से पीड़ित बच्चों को जाँच के लिए भी लिखा और आश्वासन दिया कि जाँच कराकर की दवा दी जायेगी।मरीजों से बात की तो बताया कि सरकारी अस्पताल में हमें समय से दवा मिलती हैं और दवा से आराम भी मिलता हैं