जिला गंगा, पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

Apr 25, 2025 - 20:42
 0  1
जिला गंगा, पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

जिला गंगा, पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक सम्पन्न

 एटा । जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आज मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में जिला गंगा, पर्यावरण व वृक्षारोपण समिति की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । उन्होंने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में सभी सबंधित विभागो के अधिकारियों से कहा कि वृक्षारोपण का कार्य मा0 मुख्यमंत्री जी की शीर्ष प्राथमिकता कार्यक्रमों में से एक है सभी विभाग दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण कराए ,सभी अपने-अपने माइक्रो प्लान को वन विभाग को भिजवाने के उपरांत गड्ढा खोदान की स्थिति की जानकारी भेजें, वृक्षों की उपलब्धता सभी नर्सरींयों में पर्याप्त मात्रा में है सभी विभाग अपनी-अपनी डिमांड निर्धारित समय के अनुसार उपलब्ध करा दे।

उन्होंने बैठक से अनुपस्थित विभागों के विभाग अध्यक्षों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें की वृक्षारोपण के उपरांत वृक्षों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उद्यान विभाग द्वारा फूड प्रोसेसिंग एवं नर्सरी की ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी, नमामि गंगे परियोजनाओं के अंतर्गत गंगा एवं उसकी सहायक नदियों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आम जनमानस को गंगा एवं सहायक नदियों की साफ सफाई एवं उनके पुनर्जीवन के प्रयासों से जोड़ा जाए, सिंचाई विभाग द्वारा ईशन नदी के साफ-सफाई के संबंध में विस्तृत कार्य योजना भी तैयार की जाए, नगरीय निकाय सुनिश्चित करें कि किसी भी दशा में बिना शोधित किए हुए नालों का जल नदियों में न डाला जाए। बैठक के दौरान उप प्रभागीय वन अधिकारी जितेंद्र कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रदीप कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी राज बाबू, जिला पंचायत राज अधिकारी मो0 जाकिर,खंड विकास अधिकारी जैथरा अलीगंज मो0 फैसल आलम,उद्यान विभाग से सुनील कुमार,जिला गंगा समिति से आर्यन गौड़ सहित सभी संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।