ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”* *नशा सिर्फ एक लत नहीं, एक धीमा जहर है

Apr 22, 2025 - 18:37
 0  1
ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”* *नशा सिर्फ एक लत नहीं, एक धीमा जहर है

ऑपरेशन जागृति फेज-4.0”* *नशा सिर्फ एक लत नहीं, एक धीमा जहर है

★ ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत बच्चों, छात्र/छात्राओं, युवाओं महिलाओं, बड़े बुजुर्गों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे किया गया जागरूक।

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “ऑपरेशन जागृति फेज-4.0” अभियान के अन्तर्गत महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं महिलाओं के प्रति हिंसा एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर पंपलेट वितरित करते हुए छात्र/ छात्राओं व महिलाओं को किया जागरूक।

 एडीजी आगरा जोन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन जागृति फेज- 4.0"* अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र में ऑपरेशन जागृति 4.0 के अन्तर्गत महिलाओं के प्रति हिंसा, झूठे मुकदमे, नवयुवकों/नवयुवतियों का घर से चले जाना, साइबर अपराध, नशा मुक्ति, पारिवारिक विघटन महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं लैंगिक असमानता जैसे गम्भीर विषयों पर जागरूकता बढाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम के तहत छात्र/छात्राओं व महिलाओं को वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में, घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 व साथ ही साथ नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के बुरे प्रभावों के बारे में समझाना और नशे से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक करना व नशा मुक्ति केंद्र हेल्पलाइन - 14416 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया।