आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ पहुँची एटा सदर तहसील सुनी समस्याएं, दिए निर्देश
 
                                आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ पहुँची एटा सदर तहसील सुनी समस्याएं, दिए निर्देश
एटा। तहसील पहुंचने पर आयुक्त का जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं अधिवक्तागणों ने जोरदार स्वागत किया तदोपरान्त मण्डलायुक्त ने डीएम, एसएसपी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील एटा सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं को सुना मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता के अनुरूप जनशिकायतों का निस्तारण किया जाए, जनशिकायतों के निस्तारण में कोताही न बरती जाए। डीसी मनरेगा प्रभुदयाल द्वारा मण्डलायुक्त को सीएम डैशबोर्ड के तहत मार्च माह में प्रथम रैंक की रिपोर्ट सौंपी गई।
मण्डलायुक्त ने इस दौरान 16 फरवरी 2025 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सौरभ पुत्र ब्रजेश चन्द्र निवासी कौंची थाना सकीट द्वारा प्रस्तुत खेत में पानी छोड़ने के संबंध में की गई शिकायत का फोन करके सत्यापन किया, सत्यापन में शिकायत का निस्तारण होना पाया गया। मण्डलायुक्त के समक्ष तहसील एटा में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी क्रम में एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल ने तहसील जलेसर में जनसमस्याओं को सुना, इस दौरान एसडीएम, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियांे की उपस्थिति में 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 02 का निस्तारण किया गया। तो वहीं एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता एवं एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय आदि की उपस्थिति में तहसील अलीगंज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान में प्राप्त 12 शिकायतों में से दो का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीडीओ डा0 नागेन्द्र नारायण मिश्र, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, एएसपी राज कुमार सिंह, सीएमओ डा0 यूके त्रिपाठी, एसडीएम सदर जगमोहन गुप्ता, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, डीसी मनरेगा प्रभुदयाल, कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, डीपीआरओ मो0 जाकिर सहित अन्य समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 







 
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                                                                                                                                     
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            