कायमगंज के मोहल्ला जवाहरगंज में हो रही दूषित पानी की सप्लाई

Apr 15, 2025 - 19:37
 0  9
कायमगंज के मोहल्ला जवाहरगंज  में हो रही दूषित पानी की सप्लाई

कायमगंज के मोहल्ला जवाहरगंज में हो रही दूषित पानी की सप्लाई

कायमगंज/फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला प्रभारी मुन्ना लाल सक्सेना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि कायमगंज के मोहल्ला जवाहरगंज में हो रही दूषित पानी की सप्लाई।जिसे पीकर लोग बीमार पड़ रहे हैं पानी में नाली की सिल्ट आ रही है। दस्त, डायरिया,हैजा आदि बीमारियां नगर में फ़ैल रही हैं। नगर पालिका कायमगंज को लोगों के स्वास्थ्य की कोई परवाह नहीं है।

भारतीय किसान यूनियन भानु द्वारा समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया गया ज्ञापन प्रेषित किए गए।लेकिन नगर पालिका परिषद इसमें कोई सुधार नहीं करना चाहती। लगातार दूषित पेयजल की सप्लाई नगर पालिका द्वारा की जा रही है। अगर जल्द ही गंदे पेयजल की समस्या को खत्म नहीं किया गया तो भाकियू भानु ईओ नगर पालिका कायमगंज का पुतला दहन करेगा।