Kasganj news मंगेतर को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले को कासगंज पुलिस द्वारा 12 घंटे से कम समय में घटना का सफल अनावरण कर 08 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

थाना कासगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त कार्यवाही, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की सूचना के 12 घंटे से कम समय में घटना का किया सफल अनावरण । घटना में शामिल 08 अभि0गण को किया गया गिरफ्तार, की गई विधिक कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण--- पीड़िता द्वारा दिनांक 12.04.2025 को डायल-112/डायल-1090 पर सूचना देकर पुलिस सहायता की माॅग की गई जिस पर संज्ञान लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा पीड़िता एवं परिवारीजन से तत्काल संपर्क कर पीडिता की लिखित तहरीर के आधार पर दि0 10.04.2025 को अपने मंगेतर के साथ राशनकार्ड बनवाने के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय, कासगंज पर प्रार्थना पत्र देने गयी थी। प्रार्थना पत्र देने के बाद वह अपने मंगेतर के साथ बाइक से वापस घर जा रही थी, तो समय करीब 14ः30 बजे ततारपुर वाले रास्ते पर नहर के किनारे वे दोनों पेड की छाया में बैठे थे, तभी वहां बाइक पर कुछ लोग आये और उन्हें अकेला पाकर पीडिता व उसके मंगेतर को पकड़कर अलग-अलग स्थानों पर ले गये जहां पर पीडिता के साथ दुष्कर्म की घटना कारित करना एवं मंगेतर को डरा धमका एवं मारपीट कर कहीं ना बताने व 50000 रुपये की माॅग करना नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देना एवं 5000 रुपये अभियुक्तगण द्वारा यूपीआई से खाते में ट्रांसफर करा लेना एवं पीड़िता के पर्स से भी पैसे छीन लेना की सूचना पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 283/2025 धारा 70(2), 308(5), 126(2), 351(3), 303(2) बीएनएस व पोक्सो एक्ट बनाम योगेश, अजय व 7-8 व्यक्ति नामपता अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना की गयी।
कार्यवाही--- पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना का तत्काल गम्भीरता से संज्ञान लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में तत्परता से कार्यवाही किये जाने व घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर आँचल चैहान के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया एवं गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के 12 घंटे से भी कम समय में नामित एवं घटना में संलिप्त प्रकाश में आए 08 अभियुक्तगण 1.अखलेश प्रताप सिंह उर्फ एपीएस उर्फ गब्बर पुत्र दिनेश सिंह निवासी गढ़ी अड्डा दुर्गा कालोनी कस्बा व थाना व जनपद कासगंज 2- अमित कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी मिर्जा तयैबपुर कोठी थाना ढोलना जनपद कासगंज 3- सोनू उर्फ सत्यपाल पुत्र राजपाल निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज 4- अजय कुमार पुत्र प्रेमशंकर निवासी नगला बीच थाना ढोलना जनपद कासगंज 5- रिंकू पुत्र शेर सिंह निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज 6- सौरभ पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी कोठरा थाना ढोलना जनपद कासगंज 7- बृजेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नगला थान थाना व जनपद कासंगज 8-सोनू कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी हिम्मतपुर सई थाना व जनपद कासंगज को भिन्न-भिन्न स्थानों से दिनांक 13.04.2025 को लोकेश भाटी प्रभारी निरीक्षक थाना कासगंज मय टीम, प्रेमपाल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस मय टीम, विनय शर्मा प्रभारी उ0नि0 एसओजी मय टीम के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। जिनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पीड़िता को तत्काल चिकित्सयीय सुविधा उपलब्ध कराते हुए मेडिकल परीक्षण कराया गया एवं फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। संपूर्ण प्रकरण की त्रुटिरहित विवेचना किए जाने हेतु विवेचक को निर्देशित किया गया है व समस्त आवश्यक विधिक कार्यवाही थानास्तर से प्रचलित हैं। घटना में शामिल अन्य फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कई पुलिस टीमों को रवाना किया गया है, शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पूछताछ का विवरण-- गिरफ्तार सभी अभियुक्तगण घटनास्थल के आसपास के गावों के रहने वाले हैं एवं अकेले महिला/पुरुष को देखकर एक दूसरे को फोन से बुलाकर घटना को अंजाम दिए हैं। सभी गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया हैं।