Agra News : सपा सांसद की कोठी पर तैनात होंगे थ्री लेयर पुलिस, खरीदे 2 हजार डंडे

Agra News : सपा सांसद की कोठी पर तैनात होंगे थ्री लेयर पुलिस, खरीदे 2 हजार डंडे

Apr 11, 2025 - 09:51
Apr 11, 2025 - 12:01
 0  261
Agra News :  सपा सांसद की कोठी पर तैनात होंगे  थ्री लेयर पुलिस, खरीदे 2 हजार डंडे

आगरा। समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हुए हमले की घटना को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। 12 अप्रैल को कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में होने वाले क्षत्रिय करणी सेना के रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

 पुलिस ने दो हजार डंडे, 1200 हेलमेट और 600 बाडी प्रोटेक्टर खरीदे हैं। आसपास के जिलों से पुलिस फोर्स के साथ ही पीएसी मांगी गई है। सम्मेलन के दौरान सांसद के आवास की थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। गढ़ी रामी से सांसद के आवास तक आने वाले रास्तों पर भी जगह-जगह बैरियर लगाकर सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। सपा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से संसद में राणा सांगा पर की गई टिप्पणी के बाद 26 मार्च क्षत्रिय करणी सेना ने प्रदर्शन किया था। उग्र युवाओं ने सांसद के आवास पर हमला करते हुए पथराव किया था। साथ ही वाहनों में तोड़फोड़ की थी। क्षत्रिय करणी सेना का कुबेरपुर के पास गढ़ी रामी में राणा सांगा की जयंती पर 12 अप्रैल को रक्त महास्वाभिमान सम्मेलन होना है।

ऐसे में पुलिस प्रशासन सांसद के आवास की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। 12 अप्रैल को सांसद के आवास की थ्री लेयर में सुरक्षा की जाएगी। दो सौ से अधिक पुलिस और पीएसी के जवान यहां तैनात रहेंगे। इसके साथ ही गढ़ी रामी में भी भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। कुबेरपुर से सांसद के संजय प्लेस स्थित आवास तक आने वाले सभी रास्तों पर जगह-जगह बैरियर लगाए जाएंगे। बुधवार को डीसीपी सिटी के कार्यालय से खरीदे गए डंडा, हेलमेट और बाडी प्रोटेक्टर वितरण करने का आदेश जारी किया गया। सुरक्षा के लिए फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, एटा, मथुरा के अलावा आसपास के अन्य जनपदों से पुलिस और पीएसी मांगी गई है। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी नहीं छोड़ना चाहता है। पुलिस अधिकारी सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम करने में जुटे हैं।

आगरा में समय-समय पर होने वाले दंगा नियंत्रण का प्रशिक्षण ले चुके पुलिसकर्मियों की ड्यूटी प्रमुखता के साथ लगाई जा रही है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी बाडी वर्ना कैमरा से लैस रहेंगे। निगरानी के लिए सभा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। सांसद के आवास पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस पहले ही निगरानी कर रही है। इसके साथ ही साइबर सैल के साथ ही इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है। सांसद के आवास से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 12 अप्रैल को जगह-जगह बैरियर लगाकर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। सांसद के आवास की थ्री लेयर सुरक्षा रहेगी। -अतुल शर्मा, डीसीपी पश्चिम जोन-सुरक्षा की दृष्टि से सभी तैयारी कर ली गई हैं। आसपास के जनपदों से पुलिस और पीएसी मांगी गई है। अराजकतत्वों के लिए दो हजार डंडे व पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए 1200 हेलमेट और 600 बाडी प्रोटेक्टर खरीदे गए हैं।- जानकारी - सोनम कुमार, डीसीपी सिटी