मेडिकल कॉलेज में डॉ. अंकिता शर्मा और डॉ. इब्राहिम द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता मामले में पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पत्रकारों की शर्तों पर देर-रात हुआ समाप्त

Apr 5, 2025 - 11:04
 0  2
मेडिकल कॉलेज में डॉ. अंकिता शर्मा और डॉ. इब्राहिम द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता मामले में पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पत्रकारों की शर्तों पर देर-रात हुआ समाप्त

मेडिकल कॉलेज में डॉ. अंकिता शर्मा और डॉ. इब्राहिम द्वारा पत्रकारों से की गई अभद्रता मामले में पत्रकारों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन पत्रकारों की शर्तों पर देर-रात हुआ समाप्त

अमित माथुर

एटा। मेडिकल कॉलेज आये दिन अपने स्टाफ और चिकित्सकों द्वारा तीमारदारों के साथ की जा रही बदतमीजी, मार-पीट के लिए चर्चा में बना रहता है। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ रजनी पटेल बेलगाम मेडिकल कॉलेज के स्टाफ एवं चिकित्सकों को नैतिकता सिखाने में पूर्ण रुप से विफल साबित हो रही हैं, दरअसल मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और चिकित्सकों द्वारा लोगों से अभद्रतापूर्ण रवैए की चर्चा जिलेभर में बनी हुई है अब तो स्थिति यह हो चुकी है कि मेडिकल कॉलेज का स्टाफ और चिकित्सक पत्रकारों से भी अभद्रता करने से नहीं चूक रहे हैं, पूर्व में एक‌ पुलिसकर्मी के साथ भी मेडिकल कॉलेज के स्टाफ द्वारा मार-पीट की घटना को अंजाम दिया गया था।

मेडिकल कॉलेज में आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने में प्राचार्य डॉ रजनी पटेल पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं या फिर यह भी कह सकते हैं कहीं न कहीं मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य इन घटनाओं में स्टाफ और बेलगाम चिकित्सकों को सह देने का काम कर रही हैं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ अंकिता शर्मा और डॉ इब्राहिम के विरुद्ध कार्यवाही को लेकर पत्रकारों का मेडिकल कॉलेज पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन...... दरअसल ब्लड बैंक में निरीक्षण करने पहुंची गाजियाबाद की टीम की सूचना मिलने पर कवरेज करने के लिए पत्रकार भी वहां पहुंच गए जिन्हें देखकर ब्लड बैंक में मौजूद डॉ अंकिता शर्मा, डॉ इब्राहिम आगबबूला हो गए और ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा पत्रकारों से अभद्रता कराने लगे और कवरेज नहीं करनी दी गई। इसी दौरान ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ. अंकिता शर्मा पत्रकारों से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगीं, जिसको वहां मौजूद रहे CMS एवं स्टाफ ने भी स्वीकारा है।

इस अभद्रतापूर्ण रवैए से आहत होकर वहां मौजूद पत्रकार मेडिकल कॉलेज के गेट पर उग्र प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए और जैसे-जैसे जिले के पत्रकारों की इसकी सूचना मिली वो भी वहां पहुंचना शुरू हो गए। पत्रकारों की सभी शर्त मानने पर सदर विधायक, एसडीएम एवं मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य की मौजूदगी में समाप्त हुआ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन..... दिनभर चले धरना-प्रदर्शन की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही पत्रकारों के धरना-प्रदर्शन को समाप्त कराने के लिए कोशिश एवं षड्यंत्र का खेल शुरू कर दिया गया लेकिन पत्रकारों की एकता के आगे सभी कोशिश और षड्यंत्र विफल साबित हुए आखिरकार सदर विधायक, एसडीएम एवं मेडिकल कॉलेज कि प्राचार्य डॉ रजनी पटेल की उपस्थिति में पत्रकारों की सभी शर्तें मानते हुए देर-रात धरना समाप्त कराया गया।