Kasganj news जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न’

आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण एवं जिला गंगा समिति व पर्यावरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न’ निजी व सरकारी अस्पतालो के बायोमेडिकल कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाये- जिलाधिकारी गंगा ग्रामों में किसानो को जैविक खेती हेतु किया जाये प्रेरित- गंगा समिति के सदस्यों द्वारा जड़ी बूटी वाले पेड़ लगाने का सुझाव दिया जिसमें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
कासगंज: आज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/ जिला गंगा समिति व वृक्षारोपण की बैठक संपन्न संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गंगा नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और जिले में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिकाधिक पौधारोपण पर जोर दिया उन्होंने कहा जिन विभाग को वृक्षारोपण के संबंध में लक्ष्य दिया गया है वह अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करें। इसके साथ ही, नदी व पर्यावरण संरक्षण हेतु नालों को टैप किये जाने, जैविक खेती कार्यशाला तथा कोई भी ड्रेन डायरेक्ट नदी में न जाये, निजी व सरकारी अस्पतालो के बायोमेडिकल कचरे के प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने और पर्यावरणीय मानकों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। जनपद में प्रवाहित नदियों के संरक्षण एवं पुनर्जीवित हेतु जागरूकता एवं गंगा आरती कार्यक्रमों के आयोजन हेतु चर्चा, वर्तमान में जनपद कासगंज में सीवरेज उपचार हेतु बुनियादी ढांचे के विकास की अद्यतन स्थिति, समस्त गंगा ग्रामो में गंगा व उसकी सहायक नदी में अपशिष्ट लाने वाले नालों की पहचान, उपचार एवं निगरानी की अद्यतन स्थिति एवं सम्बंधित विभागों द्वारा कराये गये कार्य की समीक्षा ,प्लास्टिक नियत्रण हेतु सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को बंद कराने व समस्त नगरपालिका एवं नगर पंचायतों के द्वारा नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में अभियान चलाकर प्लास्टिक प्रदूषण के रोकथाम एवं प्रचार प्रसार हेतु की गयी कार्यवाही की समीक्षा, समस्त राजकीय व निजी स्वास्थ केन्द्रों / अस्पतालों तथा पशु चिकित्सालयों से उत्पन्न होने वाले जैव चिकित्सा, अपशिष्ट मानक अनुरूप निस्तारण किये जाने हेतु की गयी कार्यवाही की समीक्षा, जनपद कासगंज में जैविक खेती को बढावा देने तथा जागरूकता एवं कार्यशाला आयोजित कराये जाये की अद्यतन स्थिति,WWF द्वारा जैव विविधता (बायोडायवर्सिटी) संरक्षण हेतु लुप्तप्राय प्रजाति एवं वन्यजीवों के लिए बचाव अभियान तथा प्रवासी पक्षियो की जनपद कासगंज में अद्यतन स्थिति। इस अवसर पर डीएफओ सुंदरेशा, मुख्य विकास अधिकारी सचिन संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे।