Farrukhabad News : भाजपा को मिला नया जिला अध्यक्ष, फतेहचंद वर्मा

Mar 17, 2025 - 07:32
 0  1
Farrukhabad News : भाजपा को मिला नया जिला अध्यक्ष, फतेहचंद वर्मा

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग फर्रुखाबाद को आज बड़ी उठा पटक के बाद भाजपा ने अपना नया जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा को बनाया गया कई दिनों से कयास लगाये जा रहे थे आज चुनाव अधिकारी एवं प्रभारी ने नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा को मनोनीत किया गया आगे 27 में विधानसभा का चुनाव को देखते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए अपने जिला अध्यक्षों के फेरबदल में काम करने का प्रयास कर रही थी ।

फर्रुखाबाद के निरवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने अपने कार्यकाल में पार्टी के प्रति कोई ज्यादा रूचि न दिखा पाएं नगर पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक फर्रुखाबाद की सीट भाजपा के लिए इतनी हार्ड बन गई थी बड़ी मुश्किल से भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत अपने प्रतिबंदी सपा के नवल किशोर शाक्य को 2600 कुछ वोटो से हराया था उसी दिन से पार्टी में घमाशान दिखाई देने लगा था।