मेरठ से हथियार लेकर जा रही मुस्कान तिवारी, 4 पिस्टल 7 मैंगजीन सहित STF ने किया गिरफ्तार

मेरठ से हथियार लेकर जा रही मुस्कान तिवारी, 4 पिस्टल 7 मैंगजीन सहित STF ने किया गिरफ्तार

Mar 13, 2025 - 11:26
 0  18
मेरठ से हथियार लेकर जा रही मुस्कान तिवारी, 4 पिस्टल 7 मैंगजीन सहित STF ने किया गिरफ्तार
Follow:

UP Crime News : मेरठ से अवैध हथियार लेकर लखनऊ जा रही जौनपुर सरपतहा रुदौली निवासी मुस्कान तिवारी को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी ने बुधवार को लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। उसके पास से .32 बोर की चार पिस्टल, सात मैगजीन और एक मोबाइल फोन मिला है। आरोपी महिला को एसटीएफ पहले भी हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। वह जमानत पर जेल से बाहर आई है।

एसटीएफ के एडिशनल एसपी विशाल विक्रम सिंह के मुताबिक, 20 नंबर वर्ष 2024 को एसटीएफ ने असलहा तस्करी के मामले में सुल्तानपुर जनपद से गाजीपुर निवासी अंकित कुमार पांडेय, 15 दिसंबर 2024 को मुस्कान तिवारी और उसके साथी सत्यम यादव को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया था कि जौनपुर के सरपतहा जुड़ापुर निवासी शुभम सिंह गैंग का सरगना है। इस गैंग का नेटवर्क पंजाब, उप्र, बिहार, दिल्ली आदि राज्यों में फैला हुआ है। आरोपी मुस्कान, जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद फिर से शुभम के कहने पर असलहा तस्करी करने लगी। एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने सूचना पर बुधवार को महिला मुस्कान को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि शुभम सिंह के कहने पर वह मेरठ से एक युवक से चार पिस्टल व मैगजीन लेकर जौनपुर के शाहगंज सप्लाई करने जा रही थी। इसके एवज में उसे शुभम से 50 हजार रुपये मिलने थे। बरामद एक पिस्टल की कीमत डेढ़ लाख रुपये है। पहले मुस्कान और सत्यम एक साथ असलाह तस्करी करते थे, मगर पकड़े जाने के बाद दोनों अलग-अलग तस्करी करने लगे। मुस्कान इसी कारण अकेले हथियार लेकर जा रही थी। शुभम के कहने पर ही मुस्कान मेरठ से अकेले हथियार लेकर जौनपुर जा रही थी। उसे मेरठ में सोहराब गेट बस अड्डे पर एक युवक ने ये हथियार दिए थे। इसके बाद वह यहां से रोडवेज बस में बैठकर लखनऊ जा रही थी। पहले भी कई बार बताए गए ठिकानों पर हथियार व कारतूस सप्लाई कर चुकी है। एसटीएफ ने आरोपी मुस्कान को लखनऊ की वजीरगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। यहां महिला के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। महिला तस्कर मुस्कान के लखनऊ में पकड़े जाने पर एसटीएफ मेरठ यूनिट ने उसे हथियार देने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुस्कान जौनपुर से मेरठ आई थी।

 बुधवार शाम को एक युवक ने उसे सोहराब गेट बस अड्डे पर हथियार दिए थे। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। मेरठ हथियार तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है। पहले भी कई बार अवैध हथियार पकड़े जा चुके हैं। एसटीएफ ने 23 नवंबर 2024 को कंकरखेडा से अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर गिरोह के सदस्य रोहन निवासी ग्राम लोहड्डा थाना कोतवाली बड़ौत, बागपत को पांच एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया था।

रोहन से पूछताछ के आधार पर टीम ने 20 दिसंबर 2024 को गिरोह के मुख्य सरगना कुख्यात अनिल बालियान उर्फ अनिल बंजी निवासी ग्राम सिसौली जिला मुजफ्फरनगर को कंकरखेडा से गिरफ्तार किया था। अनिल बंजी के पास से राइफल, कारवाइन, पिस्टल, 15 कारतूस, एक अवैध पम्प एक्शन गन 12 बोर बरामद की थी। गत सप्ताह एसटीएफ ने अनिल बंजी को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले पंजाब के दो आरोपी गन हाउस मालिक गुरविंद्र जीत सिंह और शेजपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।