Firozabad News/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया गया।

Mar 9, 2025 - 14:25
 0  8
Firozabad News/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया गया।
Firozabad News/अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया गया।
Follow:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया गया।

फिरोजाबाद : जनपद स्तर पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति मेला का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत मिशन शक्ति मेला, मीना मंच तथा पावर एंजिल के सशक्तीकरण, नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने, मिशन शक्ति के तहत चयनित जनपद नोडल सुश्री ज्योति पाठक खण्ड शिक्षा अधिकारी टूण्डला तथा विकास खण्ड स्तर पर चयनित नोडल का सम्मान समारोह तथा मिशन शक्ति तथा मीना मंच के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

आयोजन में प्रत्येक विकास खण्ड से उपस्थित हुए सुगमकर्ताओं, मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मीना मंच स्टॉल, टी एल एम की प्रस्तुति की गयी जिसका अवलोकन मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय फिरोजाबाद द्वारा किया गया।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर क्षेत्र फिरोजाबाद की वार्डेन तथा सभी शिक्षिकाओं द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फूल, पत्ती, रंगोली, गुब्बारों आदि से सजावट कीगयी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्काउट बैंड, स्वागतनान, मंगलगीत आदि की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महोदय शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय उपेन्द्र सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद ओमप्रकाश अकेला, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, अजय कुमार, मिशन शक्ति नोडल कल्पना राजौरिया, जया शर्मा, रीमा यादव एवं अन्य नोडल शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली छात्राओं, मीना मंच,टी एल एम स्टॉल की स्थापना करने वाले सुगमकताओं एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम की समस्त गोडल शिक्षिकाओं को सम्मान प्रतीक एवं प्रशस्ति पत्र आदि वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया एवं छात्राओं व शिक्षिकाओं को मिशनशक्ति के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया।