फर्जी डिग्री मामले में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एयरपोर्ट से गिरफ्तार, एसओजी ने रजिस्ट्रार को भी पकड़ा
फर्जी डिग्री मामले में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति एयरपोर्ट से गिरफ्तार, एसओजी ने रजिस्ट्रार को भी पकड़ा
फिरोजाबाद राजस्थान में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के दाैरान फर्जी डिग्री का मामला सामने आया था। तभी से जयपुर की एसओजी शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी की जांच में जुटी थी। पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद कुलाधिपति और रजिस्ट्रार को पकड़ा गया। एसओजी की गिरफ्त में कुलाधिपति सुकेश यादव व फर्जी डिग्री मामले में शनिवार को राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेएस यूनिवर्सिटी, शिकोहाबाद के कुलाधिपति सुकेश यादव, रजिस्ट्रार नंदन कुमार और दलाल अजय भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।
कुलाधिपति सुकेश यादव विदेश भागने की फिराक में थे। उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया। वहीं, रजिस्ट्रार नंदन की शिकोहाबाद व दलाल अजय की गिरफ्तारी जयपुर से हुई। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश कर 12 मार्च तक के लिए रिमांड पर लिया है। अब तक इस पूरे प्रकरण में 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल, वर्ष 2022 में राजस्थान में शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। परीक्षा में 5390 अभ्यार्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच के दाैरान 254 अभ्यर्थियों ने जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद में अध्ययन संबंधी दस्तावेज दर्शाए थे। राजस्थान सरकार द्वारा कराए गए सत्यापन में 108 अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों में गड़बड़ी व फर्जीवाड़ा सामने आया था।
राजस्थान पुलिस तभी से इस पूरे फर्जीवाड़े की तह तक पहुंचने की जुगत में है। अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों में हुए फर्जीवाड़ा की जांच के दौरान पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद राजस्थान पुलिस के एसओजी ने कुलाधिपति सुकेश यादव को शनिवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। सुकेश यादव के साथ यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नंदन कुमार व दलाल अजय भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि इस फर्जीवाड़े की जांच राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक एटीएस व एसओजी विजय कुमार के निर्देशन में चल रही है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस/एसओजी, जयपुर राजस्थान विजय कुमार सिंह ने बताया कि राजस्थान में मिली फर्जी डिग्रियों के मामले में जेएस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद के कुलाधिपति को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। वह विदेश भागने की फिराक में थे। यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को शुक्रवार दोपहर शिकोहाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा एक दलाल भी पकड़ा गया है। तीनों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अभी इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।