Farrukhabad News : कायमगंज से युवती करदी गायब, सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल
Farrukhabad News : कायमगंज से युवती करदी गायब, सीसीटीवी कैमरे का वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद । संदिग्ध परिस्थिति में परिजनों पर युवती की हत्या कर शव गायब करने का आरोप , परिजनों का बाइक से युवती को ले जाते हुए घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद। सीसीटीवी कैमरे में क्या घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अपनी नींद से जागी और छानबीन करने पहुंची। मोहल्ले वालों ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी उसके बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
मोहल्ले वासियों ने उक्त की हत्या कर शव को गायब करने की पुलिस से जताई आशंका, पुलिस अभी केवल जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दे रही है। जबकि तहरीर में घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त बिजेन्द्र का नाम लिखा है और मोहल्ले वालों ने यह भी बताया है कि ये बिजेंद्र पहले भी एक दो हत्या कर चुका है। उसके बाद भी कायमगंज पुलिस कार्यवाही करने से बच रही हैं। नुनिहाई मोहल्ले के लोगों ने तहरीर पर हस्ताक्षर कर विरोध जताया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। मोहल्ले में बिजेन्द्र की बजह से भय व्याप्त है। देखना यह है कि इस पर पुलिस क्या कार्यवाही करती हैं या लीपापोती करती है मामला मर्डर का है। कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के नुनहाई मोहल्ले का मामला