Kasganj news कलम पर बंदिशें लगाने वाले काले आदेश की वापिसी के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
पत्रकार समाज कल्याण समिति(रजि0)कासगंज ने कलम पर बंदिशें लगाने वाले पत्रकारिता विरोधी काले कानूनी के आदेश की वापिसी के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। कासगंज पत्रकार समाज कल्याण समिति ने हाल में ही जारी किए गए मुख्य सचिव द्वारा 16 अगस्त को जारी आदेश की अवहेलना करते हुए उसे वापिस लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री लखनऊ के नाम एक ज्ञापन सौंपा हैं ,साहब कलम पर बंदिश लगेगी तो समाज को आइना कौन दिखायेगा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाने वाला पत्रकार की कलम को बंदिश मुक्ति की आवाज जनपद एटा ,कानपुर के बाद आज जनपद कासगंज में उठी हैं इसी तरह आगे भी अन्य जिलों में उठेंगी क्रांतिकारी पत्रकार इस आदेश की घोर निंदा करते हैं और स्वतंत्र पत्रकारिता पर वदिशे के लिए पत्रकारों में आक्रोश पनप रहा है अगर काला कानून वापिस नहीं हुआ तो आंदोलन होगा देखते हैं पत्रकारों के प्रति सरकार का फरमान वापिस होगा या आंदोलन।इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति कासगंज जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिला प्रभारी रामेश्वर सिंह, जिलाउपाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला महा मंत्री अनिल कुमार, आशीष कुमार मिश्रा, सचिव रवीश कुमार गौतम, अभिषेक, ललित कुमार मिश्रा,लालसिंह, धर्मेंद्र, psks पूर्व जिलाध्यक्ष एटा दीपक पंडित सहित आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।