कायमगंज की बेटी हर्षदा बनी जज
कायमगंज की बेटी हर्षदा बनी जज
कायमगंज /फर्रुखाबाद । कायमगंज की बेटी जज बन गई है l उसका चयन यूपी पीसी एसजे 2022 में हुआ है l
नगर के मोहल्ला छपटी निवासी प्रधानाचार्य सावित्री गंगवार की नातिन हर्षदा गंगवार ने इंटर मिडियट जवाहर नवोदय विद्यालय से किया था l
उसके बाद एलएलबी ऑनर्स इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से की l एलएलएम नेशनल यूनिवर्सिटी रांची से किया वर्तमान में हर्षदा गंगवार इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी ला से कर रही हैं l इसी दौरान हर्षदा का चयन यूपी पीसी एसजे 2022 मैं हुआ है l
हर्षदा गंगवार की रैंक 119 आई है l बेटी इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल हैl कायमगंज नगर पालिका अध्यक्ष की पत्नी रीता गंगवार, शिल्पी गंगवार, विनोद गंगवार ,ने मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनकर बेटी की कामयाबी पर जिले का नाम रोशन हुआ है l