महाकुम्भ मेले में राष्ट्र संत गाडगे जी की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Feb 21, 2025 - 20:16
 0  12
महाकुम्भ मेले में राष्ट्र संत गाडगे जी की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Follow:

*महाकुम्भ मेले में राष्ट्र संत गाडगे जी की जयंती में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

महाकुम्भ में गंगा पंडाल के हॉल में होगी लाखों की भीड़, सभी तैयारियां पूर्ण

उप्र संसदीय अध्ययन समिति के सभापति एवं एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी ने पूरे देश के गाडगे अनुयायियों को किया है आमंत्रित।

 प्रयागराज।  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन जारी है इसी बीच देश के राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज जी का जयन्ती समारोह 23 फरवरी 2025 को महाकुम्भ में परेड ग्राउंड, सेक्टर 1 में स्थित गंगा पंडाल में बड़ी धूम धाम से मनाई जाएगी, जिसमें पूरे देश से लाखों गाडगे अनुयायियों का जमाववाड़ा हो रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज के सम्मान में 23 फरवरी को जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए उ0प्र0 के संसदीय अध्ययन समिति के सभापति एवं एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने मुख्य अतिथि के रूप में आने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। गाडगे जयंती को भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने को लेकर आयोजन समिति ने कमर कस ली है और पूरे प्रदेश से समाज के लोगों को आने के लिए अपील की गई है, जिनको आने के लिए बसों और चार पहिया वाहनों की व्यवस्था कराई गई है।

 कार्यक्रम संयोजक एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी से बातचीत में बताया की कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने हेतु युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम स्वरूप प्रदान करना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए देश के कोने-कोने से गाडगे अनुयायियों का आना शुरू हो गया है साथ ही मंच पर सांस्कृतिक कलाकारों की भी प्रस्तुति होगी। गाडगे जयंती समारोह में अन्य कई विशिष्ट गण और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक जी, परिवहन मंत्री दयाशंकर जी, माध्यमिक शिक्षा मंत्री, गुलाब देवी जी और अन्य मंत्री जनप्रतिनिधि गण कार्यक्रम में संत गाडगे जी के विचारों पर प्रकाश डालेगें जो कि समाज और उनके अनुयायीगण के लिए प्रेरणा प्रदान करने का काम करेगा और समाज को मजबूती प्रदान होगी।