Kasganj news कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।

आज मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
धीमी प्रगति वाले विभागों को तत्काल कार्य में तेजी लाने के दिये निर्देश।
तेजी से विकास कार्य कराकर तत्काल फीडिंग करायें और रैंक में सुधार लायें-मुख्य विकास अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यों को मानक के अनुसार व समयवद्वता के साथ पूर्ण करने के दिये निर्देश।
कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि जिन विभागों की प्रगति धीमी है ऐसे सभी विभाग कार्यों में तेजी लाकर अपनी और जनपद की रैंक में सुधार लायें। समस्त कार्यों की पोर्टल पर फीडिंग समय से कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र लार्भािर्थयों को अवश्य मिलना चाहिये। समीक्षा के दौरान उद्योग विभाग, आरईएस द्वारा सरकारी भवन निर्माण, स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों की उपलब्धता, जलजीवन मिशन में पेयजल परियोजनाओं का निर्माण कार्य, पंचायती राज में जियो टैगिंग, स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा, निराश्रित गौवंश, पिछड़ा वर्ग में शादी अनुदान, सामूहिक विवाह योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, एक जनपद एक उत्पाद, युवा स्वरोजगार, सहकारिता, फैमिली आईडी, सड़क निर्माण आदि में कम प्रगति लाने पर तथा बी, सी0, डी, एवं ई श्रेणी में आये विभागों को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये अपनी अपनी रैंक सुधारे अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। जनपद कासगंज में 58 परियोजनाओं में ए प्लस प्राप्त हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले विभागों की सराहना करते हुये भविष्य में भी अच्छी प्रगति बनाये रखने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनपद की ग्रेडिंग/रैंिकंग प्रभावित होती है तो संबंधित अधिकारी उत्तरादायी होंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने 50 लाख रू0 लागत से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये कहा कि अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाये। कोई भी कार्य अधूरा न छोड़ें इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि अधिकारी ईमानदारी एवं गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करें। शासन द्वारा अपने अपने विभाग की निर्माण परियोजनाओं को समय समय पर स्वयं निरीक्षण कर कार्य पूर्ण करायें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा करते हुये कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, सड़कों का कार्य गुणवत्तापरक ढंग से कराकर शीघ्र पूर्ण करायें। कासगंज अमांपुर पटियाली मार्ग का चौड़ीकरण फरवरी तक कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के लोक निर्माण विभाग को दिये निर्देश, उ0प्र0 सेतु निमम (निर्माण शाखा) इकाई अलीगढ़ द्वारा जनपद के बाईपास पर समानान्तर निचली गंगा नहर के किमी0 53.027 पर निर्मित एक्वाडक्ट के समानान्तर काली नदी पर सेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसकी लागत 33.012 करोड़ थी कार्य पूर्ण करा कर यातायात प्रारम्भ करा दिया गया है, जनपद के सोरों सूकर क्षेत्र में हरि की पैड़ी के शेष घाटों का पुननिर्माण जीर्णोद्वार का कार्य गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूर्ण कराने के मुख्य विकास अधिकारी ने दिये निर्देश, कार्यदायी संस्था यूपी सिडको द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का कार्य कराया जा रहा है जिसकी लागत 2.28 करोड़ है सम्बन्धित को कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी, पीडी, बीएसए, डीआईओएस, डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपायुक्त उद्योग, डूडा सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।