Kasganj news अमांपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर की बच्चे की मौत, हत्या का आरोप

Feb 17, 2025 - 00:09
 0  29
Kasganj news अमांपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर की बच्चे की मौत, हत्या का आरोप
Follow:

अमांपुर ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर की बच्चे की मौत, हत्या का आरोप

 परिजनों ने अमापुर पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

कासगंज जनपद के अमापुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम लक्छिमपुर मे ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर बच्चे की मौत, हत्या का आरोप पुरानी रंजिश के चलते एक दबंग ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सात वर्षीय दलित बच्चे को कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि आज से पहले अमापुर पुलिस ने चार छह बार धर्मेंद्र से थाने में बैठकर फैसला कराया युक्त व्यक्ति हर बार देख लेने की धमकी देता था आज दिनांक 16फरवरी 2025 को युक्त व्यक्ति ने गाली-गलौज के बाद रौंदा मासूम को गांव के लक्छमपर निवासी हरिशचंद्र ने अमांपुर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका गांव के ही विशेष जाति के धर्मेंद्र पुत्र हेमचंद्र सिंह से विवाद चल रहा था। रविवार दोपहर एक बजे धर्मेंद्र ने गाली-गलौज और जातिसूचक शब्द कहे और धमकी दी कि आज किसी भी दलित को नहीं छोड़ूंगा। इसके बाद उसने तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली मासूम अर्पित के ऊपर चढ़ा दी, जिससे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए अमांपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की, आरोपी की तलाश जारी परिजन बच्चे का शव लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष चंचल सिरोही ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है परिजनों का कहना हैं कि यही काम पहले हो जाता तो शायद मेरे मासूम बच्चे की जान बच जाती पुलिस की मनमानी व उक्त व्यक्ति की दबंगई से हुआ इतना बड़ा हादसा।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो