मोटी रकम लेकर करती थी भ्रूण लिंग की जांच, पकड़ी गई महिला डाक्टर
मोटी रकम लेकर करती थी भ्रूण लिंग की जांच, पकड़ी गई महिला डाक्टर

मेरठ। लाख सख्ती के बावजूद शहर में भ्रूण लिंग जांच का गंदा धंधा रुक नहीं पा रहा है। स्थानीय अफसर अनजान बने हुए हैं। एक बार फिर हरियाणा की टीम ने गढ़ रोड स्थित ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण लिंग की जांच करते हुए डॉक्टर छवि बंसल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सेंटर के कर्मचारी और दलालों को भी दबोचा गया है।
ये रैकेट पर्ची कटवाकर सामान्य अल्ट्रासाउंड कराता था। उसके बाद भ्रूण के लिंग की जांच की जाती थी। गर्भ में बेटा है या बेटी बताकर गर्भवती महिलाओं से मोटी रकम वसूली जाती थी। मेडिकल थाने के गढ़ रोड पर डॉक्टर छवि बंसल ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करती हैं। छवि बंसल पर विभाग को तीन माह पहले शक हुआ था। मंगलवार की सुबह हरियाणा के रोहतक की टीम ने कलक्ट्रेट में भ्रूण लिंग जांच को लेकर एक प्रजेंटेशन दिया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट की अनुमति से रोहतक के डॉ. विश्वजीत सिंह ने टीम ने स्थानीय टीम को साथ लेकर ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर पर पहुंची। टीम का सदस्य अनुज करीब तीन माह से एजेंट पवन के संपर्क में था।
अनुज ने पवन से कहा था कि उसे पत्नी की भ्रूण लिंग जांच करानी है, जिसकी एवज में पवन ने 20 हजार रुपये मांगे। उसके बाद अनुज को पत्नी के संग पवन ने मंगलवार को टीम को बुलाया। टीम जब यहां पर पहुंची तो पवन ने हेमेंद्र कुमार और अनिल कुमार से मिलवाया। अनुज से हमेंद्र और अनिल ने रकम ले ली। अनुज की पत्नी बनकर आई महिला को पवन सेंटर के अंदर ले गया और टीम बाहर खड़ा होकर इंतजार करने लगी। कुछ देर के बाद पवन बाहर आया और उसने बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। इतना कहते ही टीम ने सेंटर के अंदर छापा मार दिया। छापे के दौरान वहां से टीम ने पवन, हेमेंद्र, अनिल कुमार और डायग्नोस्टिक सेंटर की मालिक डॉक्टर छवि बंसल को गिरफ्तार कर लिया। सभी को मेडिकल थाने में लाया गया। देर रात टीम के नोडल अधिकारी डॉ. विश्वजीत ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर शीलेश यादव ने बताया कि हरियाणा की टीम द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही महिला डाक्टर और उसके कर्मचारी एवं एजेंट को गिरफ्तार कर लिया।
आइएमए के कुछ डॉक्टरों को जब पता चला कि डॉ. छवि को भ्रूण लिंग जांच के आरोप में पकड़ा गया है तो वह थाने पर पहुंचे। आइएमए के सचिव डॉ. सुमित का कहना है कि छवि बंसल ऐसा नहीं कर सकती है। उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं, डॉ. तनुराज का भी यहीं कहना है कि डॉ. छवि बंसल ऐसा कतई नहीं कर सकती है। सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से टीम आई थी। टीम ने हमें सूचना दी। हमने उनके साथ डिप्टी सीएमओ डा. महेश चंद्रा को उनके साथ भेजा। रोहतक की टीम में 10 लोग थे। टीम ने चार लोगों को पकड़ा है। जिन्हें मेडिकल थाने ले जाया गया है।